scorecardresearch
 

अभी जो खरीदा सोना तो पड़ सकता है रोना

अगर आप सोना खरीदने जा रहे हैं तो अभी रुक जाइये क्‍योंकि सोने की कीमतों में आ सकती है बड़ी गिरावट. उन्‍नाव के डौंडिया खेड़ा गांव में होने वाली खुदाई में अगर सचमुच का सोना मिल गया तो एक या दो नहीं बल्कि प्रति 10 ग्राम सोने की कीमतों में आ सकती है पूरे 5000 रुपये तक की गिरावट.

Advertisement
X
हो सकती है सोने की कीमतों में गिरावट
हो सकती है सोने की कीमतों में गिरावट

अगर आप सोना खरीदने जा रहे हैं तो अभी रुक जाइये क्‍योंकि सोने की कीमतों में आ सकती है बड़ी गिरावट. उन्‍नाव के डौंडिया खेड़ा गांव में होने वाली खुदाई में अगर सचमुच का सोना मिल गया तो एक या दो नहीं बल्कि प्रति 10 ग्राम सोने की कीमतों में आ सकती है पूरे 5,000 रुपये तक की गिरावट.

Advertisement

घरेलू बाजारों में अभी प्रति दस ग्राम सोने के कीमत 29,500 रुपये हैं, ऐसे में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत घटकर तकरीबन 25.000 रुपये पर आ जाएगी. सोना मिलने से विदेशी बाजारों में भी सोने की कीमत में कमी आएगी. जानकारों के अनुसार विदेशी बाजारों में सोने की कीमत में प्रति औंस 65 डॉलर तक की कमी आ सकती है. विदेशी बाजारों में प्रति औंस सोने की कीमत अभी 1,315 डॉलर है.

इन्वेस्टमेंट कंपनी एसएमसी ग्‍लोबल की कमोडिटीज फंडामेंटल्‍स की हेड वंदना भारती कहती हैं कि अगर खुदाई में सोना मिलता है तो घरेलू बाजारों में सोने की कीमत 25,000 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच सकती है, वहीं विदेशी बाजारों में प्रति औंस सोने की कीमत 1,315 डॉलर से घटकर 1,250 डॉलर तक आ सकती है.

हालांकि बुलियन मर्चेंट एसोसिएशन की राय इस पर अलग है. एसोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री श्रीकृ‍ष्‍ण गोयल चांदीवाला का कहना है कि चूंकि यह सोना सीधे रिजर्व बैंक के खजाने में जाएगा इसलिए सोने की कीमतों में कोई बड़ा फर्क देखने को नहीं मिलेगा.

Advertisement

जैसी की संभावना है पुराने मंदिर के पास चल रही खुदाई में 1,000 टन सोना मिल सकता है, जिसकी बाजार कीमत अभी 29 खरब रुपये आंकी जा रही है.

गौरतलब है कि रिजर्व बैंक के पास अभी सिर्फ 557 टन सोना है.

रुपया भी होगा मजबूत
खुदाई में सोना मिलने से न केवल सोना सस्‍‍ता होगा बल्कि एक संभावना इसकी भी है कि इससे डॉलर के मुकाबले रुपये में भी मजबूती आएगी. जानकारों के मुताबिक इससे रुपये में तकरीबन 20 फीसदी तक की मजबूती आ जाएगी. अभी एक डॉलर की कीमत लगभग 62 रुपये है, ऐसे में यह घटकर 50 रुपये हो जाएगी.

सोना मिलने से रिजर्व बैंक के खजाने में सोने की मात्रा बढ़ जाएगी, ऐसे में रुपये का मजबूत होना तय है.

पिछले पांच सालों से डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट आ रही है, ऐसे में अगर सोना मिल जाता है और डॉलर के मुकाबले रुपये में सुधार आता है तो भारतीय सरकार के लिए यह एक बड़ी राहत की बात होगी.

Advertisement
Advertisement