scorecardresearch
 

फॉक्सवैगन ला रहा है बिना ड्राइवर वाली कार

जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी फॉक्सवैगन एक ऐसी कार बना रही है जिसमें ड्राइवर की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Advertisement
X
हैनोवर में दिखी फॉक्सवैगन के जेम्स 2025 की एक झलक
हैनोवर में दिखी फॉक्सवैगन के जेम्स 2025 की एक झलक

शहर की भीड़भाड़ और ट्रैफिक जाम से अक्‍सर परेशान होने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है. जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी फॉक्सवैगन एक ऐसी कार बना रही है जिसमें ड्राइवर की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह कार पूरी तरह स्वचालित होगी और इसमें भी हवाई जहाज की तरह ऑटो पायलट सिस्टम होगा.

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक फॉक्सवैगन ने पिछले रविवार को हैनोवर में जेम्स 2025 नाम के एक प्रोटोटाइप को प्रदर्शित किया जिसे भविष्य की कार माना जा रहा है. कार का यह प्रोटोटाइप मॉडर्न टेक्नोलॉजी का अद्भुत नमूना है.

जेम्स 2025 एक तरह से हवाई जहाज के कॉकपिट जैसा है जिसमें ड्राइवर बैठ जाता है और कार के कंट्रोल को ऑटोमोटिक मोड में डाल देता है. इसके लिए उसे बस कुछ बटन दबाने होते हैं. जैसे ही ऑटोमेटिक ड्राइविंग मोड सक्रिय होता है, कार का स्टियरिंग व्हील, सीटिंग पोजीशन और लाइट कोडिंग बदल जाता है. कार में लगे एक बड़े से स्क्रीन पर ड्राइवर को हर चीज दिखने लगती है. दूसरे स्क्रीन पर मनोरंजन के फीचर हैं.

जेम्स 2025 आधुनिक टेक्नोलॉजी की कमाल की मिसाल है. इसमें ऑटोमेशन के साथ-साथ उच्च स्तर के इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम का सहारा लिया गया है. इस इंटेलिजेंट कार का बनाने के लिए आईटी इंडस्ट्री सहित कई विभागों की मदद ली गई है.

Advertisement

कंपनी के चेयरमैन मार्टिन विंटरकोर्न ने कहा कि हमारे सामने ऐसी कार चलाने के लिए कई चुनौतियां हैं जैसे कि उपयुक्त इन्फ्रास्ट्रक्चर, आईटी, कानूनी वैधता वगैरह. यह कार लोगों के लिए बहुत आरामदेह और सुरक्षित साबित होगी.

Advertisement
Advertisement