मोदी सरकार ने ऑटो और ड्रोन उद्योग को राहत देते हुए PLI योजना का ऐलान कर दिया है. इस योजना के तहत अब ड्रोन सेक्टर को जबरदस्त फायदा पहुंचने वाला है. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बारे में प्रेस वार्ता कर विस्तार से बता दिया है.
सिंधिया ने उम्मीद जताई है कि इस नई PLI योजना के बाद अब ड्रोन उद्योग को काफी फायदा पहुंचने वाला है. 900 करोड़ तक का कारोबार करने की तैयारी कर ली गई है. वहीं केंद्रीय मंत्री ने जोर देकर कहा है कि इस स्कीम की वजह से आने वाले सालों में दस हजार से ज्यादा रोजकार पैदा किए जा सकेंगे.
केंद्रीय मंत्री ने बोला कि हम भारत को ड्रोन के लिए मैन्युफैक्चरिंग बेस बनाना चाहते हैं. अब इस सेक्टर में कुल 5000 करोड़ रुपये निवेश करने की तैयारी है. 900 करोड़ के आसपास का टर्नओवर भी देखने को मिल जाएगा. आने वाले तीन साल में दस हजार से ज्यादा रोजगार दिए जाएंगे. ड्रोन सर्विस के माध्यम से कुल 30,000 करोड़ का टर्नओवर करने की कोशिश रहेगी.
ये भी जानकारी दी गई है कि अब सरकार ड्रोन सेक्टर के लिए 120 करोड़ देने की तैयारी कर रही है. ऐसा कर ड्रोन के भारत में निर्माण पर पूरा जोर दिया जा रहा है. अब ये कितना सफल रहता है, ये आने वाले कुछ सालों में साफ हो जाएगा. वैसे इंडस्ट्री के लोगों ने सरकार के इस फैसले का दिल खोलकर स्वागत किया है. कोई इसे ड्रोन सेक्टर के लिए रॉकेट बूस्टर बता रहा है तो कोई कह रहा है कि PLI योजना की वजह से पूरी अर्थव्यवस्था पर इसका सकारात्मक असर पड़ेगा.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए कहा था कि ड्रोन सेक्टर के लिए भी पीएलआई के तहत 120 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. इससे देश में ड्रोन के उत्पादन और संचालन को बढ़ावा मिलेगा.