दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजिन गूगल को बड़ा झटका लगा है. पिछली तिमाही में उसकी कमाई घट गई है. यह खबर फैलते ही शेयर बाजारों में उसके शेयर तीन प्रतिशत तक गिर गए.
इस तीसरी तिमाही में गूगल के विज्ञापन 17 प्रतिशत बढ़े जबकि इसकी पिछली तिमाही में इनमें 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई थी. लेकिन कंपनी के ऑनलाइन विज्ञापन दरों में बढ़ोतरी हुई है.
गुरुवार को अमेरिका में गूगल के शेयर 2.7 प्रतिशत तक गिर गए और 510.11 डॉलर पर जा पहुंचे. 30 सितंबर को खत्म तिमाही में गूगल की कुल कमाई 16.52 अरब डॉलर थी. कंपनी ने इस दौरान 3,000 लोगों को रोजगार दिया है.
गूगल ने अपना नया चीफ बिजनेस ऑफिसर ओमिद कुर्दिस्तानी को नियुक्त किया है. उसके पहले इस पद पर भारतीय मूल के निकेश अरोड़ा थे जो कंपनी छोड़कर जापान के सॉफ्टबैंक कॉर्प में चले गए हैं.