सुपरबाइक बनाने वाली कंपनी डीएसके ह्योसंग ने अपनी बाइक की कीमतों में 20 हजार रुपये तक की कमी की है. गौरतलब है कि अंतरिम बजट में एक्साइज ड्यूटी में कमी के ऐलान के बाद कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी कारों और बाइक के दाम घटा रही हैं.
डीएसके ह्योसंग के चेयरमैन शिरीष कुलकर्णी ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि हमें अपने सभी उत्पादों में 4,000 से 20,000 रुपये तक की कटौती की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि उत्पाद शुल्क में कटौती से उद्योग की वृद्धि में तेजी आएगी और वाहन बाजार में सुधार होगा. उल्लेखनीय है कि डीएसके ह्योसंग की स्थापना 2012 में हुई थी. यह भारतीय कंपनी डीएसके समूह और कोरिया के ह्योसंग समूह का संयुक्त उद्यम है.