सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने की वजह से वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 74 रुपये की तेजी के साथ 26,696 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है.
एमसीएक्स में सोने के दिसंबर डिलीवरी वाले अनुबंध के भाव 74 रुपये अथवा 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,696 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए जिसमें 256 लॉट के लिए कारोबार हुआ. इसी प्रकार सोने के फरवरी 2016 महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 39 रुपये अथवा 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,892 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए जिसमें पांच लॉट के लिए कारोबार हुआ.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि मजबूत वैश्विक रुख के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोना कीमतों में तेजी आई. इस बीच सिंगापुर में सोने के भाव 0.2 प्रतिशत की तेजी के साथ लगभग सात सप्ताह के उच्च स्तर 1,158.20 डॉलर प्रति औंस हो गए.
इनपुट: भाषा