भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार के कारोबार में एक बार फिर से बड़ी गिरावट दर्ज हुई है. अभी कुछ दिन पहले आए भूचाल से निवेशक पूरी तरह संभले भी नहीं थे कि फिर आज उम्मीदों एक बड़ा झटका लगा. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक दोपहर के कारोबार के दौरान करीब 700 अंक से ज्यादा गिरा. जानकारों के मुताबिक ये हैं वे 5 वजहें जिससे बाजार में एक बार फिर भूचाल आई है.
जीडीपी ग्रोथ में कमी
कारोबारी साल की प्रथम तिमाही में देश की विकास दर सात फीसदी रही, जो इससे एक तिमाही पहले 7.5 फीसदी थी. इस निराशाजनक रिपोर्ट की वजह से हराश निवेशकों ने भारी बिकवाली की.
बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट
सोमवार को एचडीएफसी बैंक ने आधार दर में कटौती कर दी जिसके चलते बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों के शेयर आज दबाव में नजर आए. बीएसई के बैंकिंग, मेटल, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, ऑटो, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑयल एंड गैस और पावर इंडेक्स में 3 से फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
एशियन मार्केट्स में तेज गिरावट
चीन का फाइनल केसिन मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई महीने-दर-महीने के आधार पर 47.8 से गिरकर 47.3 हो गया है जिसके चलते मंगलवार को एशियाई शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है.
विदेशी निवेशकों ने की भारी बिकवाली
विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार से अगस्त महीने के दौरान भारी बिकवाली के जरिए कुल 2.55 बिलियन डॉलर निकाल लिए हैं. साल 2002 के बाद से यह सबसे बड़ा आकड़ा है.
अमेरीकी बाजार में गिरावट
अमेरिकी शेयर बाजार में सोमवार के कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज हुई है जिसका असर आज घरेलु बाजार पर देखने को मिला है. सोमवार को डाओ जोंस 115 अंक यानि 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 16,528 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं नैस्डेक 51.8 अंक यानि 1.1 फीसदी की जोरदार कमजोरी के साथ 4,776.5 के स्तर पर बंद हुआ है. इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स 16.7 अंक यानि 0.8 फीसदी टूटकर 1,972.2 के स्तर पर बंद हुआ है.