भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को साल 2008 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट दर्ज हुई. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1000 अंक गिरकर 26,359.53 पर और निफ्टी भी 250 अंक गिरकर 8000 के नीचे पहुंच गया. बाजार मे आए इस भूचाल के बाद भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि बाजार में आई भारी गिरावट से घबराने की जरुरत नहीं है.
चीन का बाजार 9 फीसदी गिरा
चीन में निराशाजनक मैन्युफैक्चरिंग डेटा आने के चलते चीन के शेयर बाजार में 9 फीसदी तक की गिरावट दर्ज हुई. शंघाई कम्पोजिट 7.25 फीसदी गिरकर 3,270 के स्तर पर आ गया. चीन की सरकार द्वारा पेंशन फंड को देश के स्टॉक मार्केट में लगाने की मंजूरी के बावजूद चीनी शेयर बाजार में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही.
विदेशी निवेशकों ने की भारी बिकवाली
विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार में सोमवार को भारी बिकवाली के जरिए कुल 2000 करोड़ निकाल लिए हैं. चीन के बाजार और अर्थव्यवस्था को लेकर निवेशकों में डर का माहौल रहा जिसके चलते ये बिकवाली हुई.
तेल की कीमतों मे भारी गिरावट
तेल की कीमतों में आई गिरावट का असर भी बाजार पर देखने को मिला. ब्रेंट ने सोमवार को 6 साल की सबसे निचली गिरावट दर्ज की. यूएस वेस्ट टेक्सस ने 40 डॉलर प्रति बैरल जबकि ब्रेंट 45 डॉलर प्रति बैरल से नीचे फिसल गया.
ग्रीस संकट गहराने के चलते गिरावट
ग्रीस के पीएम अलेक्सिस सिप्रास ने पिछले हफ्ते इस्तीफा दे दिया था. नए बेलआउट पैकेज लाने के बाद से ही सिप्रास का विरोध बढ़ता जा रहा था जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया. इस चलते ग्रीस संकट और भी ज्यादा गहराता नजर आ रहा है.
अमेरीकी बाजार में गिरावट
अमेरिकी शेयर बाजार में 4 साल की सबसे बड़ी गिरावट आई.यह साल 2011 के बाद से एक दिन में आई यह सबसे बड़ी गिरावट है.
शुक्रवार को डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 530.94 पॉइंट गिरकर 16,459.75 अंक पर बंद हुआ.