सस्ते हवाई टिकटों के तमाम ऑफर्स के बाद अब कुछ ही महीने में फिर से हवाई किराए बढ़ने के आसार हैं. गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही देश में एयरलाइंस भी किराए बढ़ाकर मुनाफा कमाने की जुगत में लग गई हैं.
अगर आप गर्मी की छुट्टियों में हवाई सफर का मन बना रहे हैं तो जल्द से जल्द टिकट बुक करा लीजिए क्योंकि छुट्टियों के चलते हवाई किराए औसतन 40 फीसदी तक बढ़ सकते हैं. इतना ही नहीं, बुरी खबर ये भी है कि ज्यादा मांग वाले सैक्टर्स पर तो किराए दोगुने तक बढ़ सकते हैं.
मिसाल के तौर पर
- दिल्ली से मुंबई का हवाई टिकट जो अमूमन 3 से 5 हजार रुपये तक मिल जाता है मई के महीने में उसी के लिए आपको 5 से 10 हजार रुपये चुकाने पड़ सकते हैं.
- दिल्ली से गोवा का टिकट जो आम तौर पर 4 से 6 हजार रुपये में मिलता जाता है उसके लिए आपके मई के महीने में 5 से 10 हजार रुपये ढी़ले करने पड़ सकते हैं.
- दिल्ली से कोलकाता का हवाई टिकट जिसकी सामान्य कीमत 4 से 6 हजार रुपये है उसके लिए मई के महीने में 10 हजार रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं.
जाहिर है तमाम एयरलाइंस हवाई टिकटों की भारी मांग वाले इस सीजन को मुनाफा कमाने के एक बेहतरीन मौके के तौर पर देख रही हैं.
गर्मी की छुट्टियों में अगर आप सस्ते टिकट पाना चाहते हैं तो निराश होने की कोई जरूरत नहीं. जानकार मानते हैं कि यात्रा की तारीख अगर तय हो तो जल्द बुकिंग कर आप ज्यादा टिकटों की मांग के बीच भी सस्ते हवाई टिकट खरीद सकते हैं. लेकिन इस सीजन के सस्ते टिकट भी उन टिकटों जितने सस्ते नहीं होंगे जितने कुछ एयरलाइंस ने इस साल की शुरुआत के ऑफर्स में दिए थे.
यूं तो मांग बढ़ने के साथ हवाई किरायों में बढ़ोतरी कोई नई बात नहीं है. अब मांग ये उठ रही हैं कि इन बढ़े हुए किरायों की भी कोई ऊपरी सीमा तो तय की ही जानी चाहिए.