निजी एफएम रेडियो चरण तीन के विस्तार के तहत 69 शहरों में पहले बैच के 135 एफएम चैनलों की ई-नीलामी 27 जुलाई को शुरू हो गई. पहले दिन बोलियों के चार दौर हुए.
तो कैसा रहा पहला दिन?
एक आधिकारिक बयान के अनुसार पहले दिन की बोलियों के बाद 54 शहरों में 78 चैनल अस्थायी तौर पर विजेता चैनल बन गए हैं. इनके लिए 357 करोड़ रूपये के की तुलना में 395 करोड़ रूपये इस नीलामी से मिले. नीलामी में करीब 26 बोली लगाने वालों ने बोली लगाई.
किन शहरों की रही मांग?
सूत्रों ने कहा कि पहले दिन नीलामी उम्मीदों के अनुरूप ही रही है. दिल्ली, मुंबई, भुवनेश्वर और पटना जैसे शहरों में अच्छी बोलियां देखने को मिलीं. आगामी दिनों में अन्य शहरों के लिए भी और बोलियां मिलने की उम्मीद है. नीलामी मंगलवार को भी जरी रहेगी.
इनपुट : भाषा