scorecardresearch
 

‘7.2 फीसदी से अधिक रहेगी आर्थिक वृद्धि दर’

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद ने अपने अनुमान में कहा है कि चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 7.2 फीसद से थोड़ी ऊपर हो सकती है.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (पीएमईएसी) ने अपने अनुमान में कहा है कि चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 7.2 फीसद से थोड़ी ऊपर हो सकती है और अगले वित्तीय वर्ष में इसके 8.0 फीसद का आंकड़ा पर पार कर जाने की संभावना है.

Advertisement

पीएमईएसी के चेयरमैन सी रंगराजन ने देश के आर्थिक परिदृश्य पर अपनी ताजा रपट में कहा, ‘हमारा आगामी वित्त वर्ष 2010-11 में आर्थिक वृद्धि दर 8.2 फीसद रहने का अनुमान है जबकि 2011-12 में इसके 9.0 फीसद रहने की संभावना है.’ चालू वित्त वर्ष के संबंध में उन्होंने कहा कि आर्थिक वृद्धि दर केंद्रीय सांख्यिकी संगठन के 7.2 फीसद रहने के अनुमान से ज्यादा रह सकती है.

पीएमईएसी का ताजा अनुमान पिछले वर्ष अक्तूबर में दिये गये सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 6.5 फीसद रहने के अनुमान से ज्यादा है. उन्होंने कहा कि सरकार को आगामी बजट में राजकोषीय स्थिति को सुदृढ करने के उपाय करने चाहिए क्योंकि राजकोषीय और राजस्व घाटे के वर्तमान बोझ को ज्यादा नहीं ढोया जा सकता है.

उल्लेखनीय है कि रंगराजन का यह सुझाव अगले सप्ताह वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी द्वारा संसद में प्रस्तुत किये जाने वाले बजट से पहले आया है.

Advertisement
Advertisement