वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर इस समय जारी अनुमानों के ऊपरी दायरे में रहेगी. पिछले साल के आर्थिक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि आर्थिक वृद्धि ज्यादातर पूर्वानुमानों से अधिक रहेगी.
मुखर्जी ने एशिया और प्राशांत देशों के विकास के लिए आपसी सहयोग पर ‘कोलंबो योजना’ की परामर्श समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘2008-09 के आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया था कि 2009-10 में वास्तविक जीडीपी की वृद्धि दर उपरी स्तर पर 7.75 प्रतिशत तक जा सकती है.’ वित्त मंत्री ने कहा कि 2009-10 की दूसरी तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 7.9 प्रतिशत रही है. अगली दो तिमाहियों और पूरे वित्त वर्ष के लिए वृद्धि दर ज्यादातर अनुमानों के ऊपरी रेंज में रहेगी.
केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) ने हाल में अपने अग्रिम अनुमान में कहा है कि चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहेगी. सेंटर फॉर मानिटरिंग इंडियन इकनामी (सीएमआईई) ने 7.75 प्रतिशत और भारतीय रिजर्व बैंक ने आर्थिक वृद्धि दर 7.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भी कहा है कि 2009-10 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.75 फीसदी रहेगी.