मोदी सरकार आज यानी शुक्रवार को वर्ष 2019-2020 के लिए इकोनॉमिक सर्वे जारी करेगी. आज सभी की नजरें इकोनॉमिक सर्वे पर होंगी, क्योंकि इसके द्वारा मौजूदा वित्त वर्ष में देश के क्या आर्थिक हालात रहे हैं, उसकी आधिकारिक तस्वीर सामने आएगी. हर साल इकोनॉमिक सर्वे बजट से एक दिन पहले पेश होता है. वित्त वर्ष 2020-21 का बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, शनिवार को पेश करेंगी.
कब आएगा सर्वे
देश में पिछले कई सालों से जारी आर्थिक सुस्ती के दौर में यह सर्वे काफी महत्वपूर्ण है. पिछले एक साल में देश की अर्थव्यवस्था की हालत और खराब रही है, इसलिए सबकी नजरें इस वित्त वर्ष के आधिकारिक रिपोर्ट पर हैं. इस सर्वे की रिपोर्ट सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) के नेतृत्व में एक टीम द्वारा तैयार किया जाता है और वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद इसे जारी किया जाता है.
फिलहाल मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति वी. सुब्रमण्यम हैं. वे हैदराबाद के इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से पढे हैं. उन्होंने आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था. इसके बाद उन्होंने आईआईएम, कोलकाता से पीजीडीएम और आगे की पढ़ाई यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो से की.
ये भी पढ़ें : कभी 93 फीसदी से ज्यादा था इनकम टैक्स, सबसे कम चिदम्बरम के दौर में
यह रिपोर्ट 31 जनवरी को यानी आज संसद के दोनों सदनों में वित्त मंत्री के द्वारा रखी जाएगी. संसद का बजट सत्र आज सुबह 11 बजे शुरू होगा.थोड़ी ही देर में इकोनॉमिक सर्वे को संसद पटल पर रखा जाएगा. उसके बाद दोपहर करीब 1.45 बजे सीईए सुब्रमण्यम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसके बारे में विस्तार से बताएंगे. इसमें सुब्रमण्यम और उनकी टीम अगले वित्त वर्ष 2020-21 के लिए देश का आर्थिक रोडमैप भी पेश करेंगे.
क्या होता है इकोनॉमिक सर्वे में
आर्थिक सर्वे देश के आर्थिक विकास का सालाना लेखा-जोखा होता है. इस सर्वे रिपोर्ट से आधिकारिक तौर पता चलता है कि बीते साल आर्थिक मोर्चे पर देश का क्या हाल रहा. इसके अलावा सर्वे से ये भी जानकारी मिलती है कि आने वाले समय के लिए अर्थव्यवस्था में किस तरह की संभावनाएं मौजूद हैं.
आसान भाषा में समझें तो वित्त मंत्रालय की इस रिपोर्ट में भारतीय अर्थव्यवस्था की पूरी तस्वीर देखी जा सकती है. अकसर, आर्थिक सर्वे के जरिए सरकार को अहम सुझाव दिए जाते हैं. हालांकि, इसकी सिफारिशें सरकार लागू करे, यह अनिवार्य नहीं होता है. यही नहीं, इकोनॉमिक सर्वे में जलवायु परिवर्तन, कृषि और रोजगार के हालात का ब्योरा भी पेश किया जाता है.
ये महत्वपूर्ण दस्तावेज तीन खंड में होता है और इसमें वॉल्यूम-1, वॉल्यूम-2 और स्टैटिस्टिकल अपेन्डिक्स होता है.
ये भी पढ़ें: अभिजीत बनर्जी बोले- गिरती GDP से ज्यादा बढ़ती महंगाई देश के लिए चिंता का विषय
पिछले एक साल में देश की जीडीपी की रफ्तार काफी सुस्त हुई है. सितंबर की तिमाही में तो जीडीपी घटकर 4.8 फीसदी तक पहुंच गई थी.
कहां से मिलेगी इकोनॉमिक सर्वे की जानकारी
इकोनॉमिक सर्वे और सीईए के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में खबरें और विश्लेषण आपको आजतक की वेबसाइट https://aajtak.intoday.in/ पर मिलेंगी, इसके अलावा आप आजतक टीवी चैनल पर इससे संबंधित खबरों को देख सकते हैं. इसके अलावा पीआईबी की ऑफिशियल वेबसाइट https://pib.gov.in/और https://www.indiabudget.gov.in पर भी आर्थिक सर्वे रिपोर्ट को देखा जा सकता है.