देश में मोदी राज का असर आर्थिक मोर्चे पर भी नजर आ रहा है. मौजूदा कारोबारी साल की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून के बीच देश की इकोनॉमी में विकास दर 5.7 फीसदी पर पहुंच गई है. यह आंकड़ा पिछली नौ तिमाहियों में सबसे अधिक है.
शुक्रवार को केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के आंकड़ों से मिली जानकारी के मुताबिक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विकास दर या आर्थिक विकास दर पिछले कारोबारी साल की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में 4.6 फीसदी रही थी.
पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में यह दर 4.7 फीसदी थी. अप्रैल-जून में दर्ज 5.7 फीसदी विकास दर अक्टूबर-दिसंबर 2011-12 में दर्ज छह फीसदी दर के बाद सबसे अधिक है.