scorecardresearch
 

नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर शिकंजा, ED हांगकांग से वापस लाई 1350 करोड़ की ज्वेलरी

इन कंसाइनमेंट को 2018 की शुरुआत में दुबई से हांगकांग भेजा गया था, और ईडी को जुलाई 2018 में इन बेशकीमती चीजों के बारे में खुफिया विभाग से जानकारी मिली थी.

Advertisement
X
नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर बड़ी कार्रवाई
नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर बड़ी कार्रवाई

Advertisement

  • वापस लाई गईं चीजों में डायमंड,पर्ल और बेशकीमती ज्वेलरी
  • ईडी को 2018 में इन बेशकीमती चीजों की मिली थी जानकारी

बैंकों से कर्जा लेकर विदेश भाग चुके मेहुल चोकसी और नीरव मोदी पर प्रवर्तन निदेशालय की बड़ी कार्रवाई हुई. इन दोनों पर शिकंजा कसते हुए ईडी बुधवार को हांगकांग से हीरे, मोती और ज्वेलरी वापस लाई है, जिसकी कीमत करीब 1350 करोड़ रुपये है. ये सभी बेशकीमती चीजें नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की फर्म से जुड़ी हैं.

नीरव-चोकसी को तगड़ा झटका

दरअसल ईडी के मुताबिक ये बेशकीमती ज्वेलरी हांगकांग की एक कंपनी के गोदाम में थी. ईडी द्वारा नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की (यूएई और हांगकांग की) कंपनियों के सामान के 108 कंसाइनमेंट को हांगकांग से मुंबई वापस लाया गया है, इनमें पॉलिश किए हुए डायमंड, पर्ल और गहने हैं. जिसका वजन करीब 2340 किलोग्राम है.

Advertisement

इसे पढ़ें: मेहुल चोकसी के अलावा कौन-कौन हैं भगोड़े, जिनका प्रत्यर्पण भारत के लिए चुनौती

इन कंसाइनमेंट को 2018 की शुरुआत में दुबई से हांगकांग भेजा गया था, और ईडी को जुलाई 2018 में इन बेशकीमती चीजों के बारे में खुफिया विभाग से जानकारी मिली थी. जिसके बाद से ईडी के अधिकारी लगातार इन कीमती सामानों को भारत वापस लाने के लिए हांगकांग में तमाम अथॉरिटीज के संपर्क में थे, और उन्हें अब जाकर कामयाबी मिली है.

दो साल से ईडी की टीम जुटी थी

मिल रही जानकारी के मुताबिक 108 कंसाइनमेंट में से 32 कंसाइनमेंट नीरव मोदी की कंपनियों से जुड़े हैं, जबकि बाकी सभी मेहुल चोकसी के नियंत्रण वाली कंपनियों से संबंधित हैं. लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद ईडी को इन कंसाइनमेंट को भारत लाने में कामयाबी मिली है.

इसे भी पढ़ें: बैंकों में FD करना अब घाटे का सौदा, मोटी कमाई के लिए हैं ये विकल्प

गौरतलब है कि इससे पहले ED नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से जुड़े दुबई और हांगकांग से 33 कंसाइनमेंट को वापस लाई थी. जो करीब 137 करोड़ रुपये का था. बता दें, नीरव मोदी भारत में पंजाब नेशनल बैंक से दो अरब डॉलर के कर्ज की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी है.

Advertisement
Advertisement