scorecardresearch
 

RBI को बैंक लाइसेंस जारी करने की अनुमति

निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को आम चुनाव संपन्न होने से पहले नए बैंक लाइसेंस जारी करने की अनुमति दे दी.

Advertisement
X

निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को आम चुनाव संपन्न होने से पहले नए बैंक लाइसेंस जारी करने की अनुमति दे दी. आयोग ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, 'आयोग का मानना है कि भारतीय रिजर्व बैंक जो उचित समझे वह जरूरी कदम उठा सकता है.'

Advertisement

आरबीआई ने आयोग से नए बैंक लाइसेंस जारी करने के संदर्भ में अनुमति मांगी है. ऐसा पांच मार्च को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद लागू आचार संहिता के उल्लंघन से बचने के लिए किया गया है.

मंगलवार सुबह आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा था कि नए बैंक लाइसेंस जारी करने का राजनीति से कोई संबंध नहीं है और यह प्रक्रिया पूरी तरह से आर्थिक और नियामकीय है.

आरबीआई को नए बैंक लाइसेंस के लिए 27 आवेदन मिले थे. आवेदकों में भारतीय डाक, आईएफसीआई जैसी सरकारी कंपनियां शामिल हैं. निजी क्षेत्र से अनिल अंबानी के नेतृत्व वाला रिलायंस समूह, आदित्य बिड़ला समूह, बजाज फाइनेंस, मुथूट फानेंस, रेलीगेयर एंटरप्राइजेज और श्रीराम कैपिटल जैसी कंपनियां शामिल हैं.

पिछले 20 साल में दो चरणों में आरबीआई ने निजी क्षेत्र में 12 बैंक लाइसेंस आवंटित किए हैं. 2003-04 में नए लाइसेंस पाने वाले आखिरी दो निजी उद्यम हैं कोटक महिंद्रा और यस बैंक.

Advertisement
Advertisement