चुनावी नतीजों में बहुमत वाली सरकार बन रही है तो वहीं शेयर बाजार इस स्थिरता से गदगद नजर आ रहा है. मंगलवार को रिकवरी के साथ बंद हुए सेंसेक्स की बुधवार को शुरुआत शानदार रही. दोपहर करीब 3.20 बजे सेंसेक्स 650 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ 35,809.69 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी 122 अंकों की तेजी के साथ 10,671.65 के स्तर पर है. बता दें कि पांच राज्यों के चुनावी नतीजे आ चुके हैं और मध्य प्रदेश को छोड़कर राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में स्पष्ट बहुमत की सरकार बन रही है. इसके अलावा अमेरिकी और यूरोपियन मार्केट में आई तेजी भी बाजार में तेजी की वजह बनी है.
इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 190 अंकों की बढ़त के साथ 35,150 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी करीब 61 अंक बढ़कर 10,550 के स्तर पर आ गया. वहीं सोमवार को सेंसेक्स 713.53 अंक यानी 2 फीसदी टूटकर 34,959.72 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 205.25 अंक यानी 1.92 फीसदी टूटकर क्रमशः 10,488.45 के स्तर पर रहा.
रुपये की शुरुआत आज भारी कमजोरी के साथ हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 35 पैसे टूटकर 72.20 के स्तर पर खुला है. मंगलवार के कारोबर में रुपया निचले स्तरों से शानदार रिकवरी दिखाते हुए 51 पैसे की कमजोरी के साथ 71.85 के स्तर पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान एक वक्त डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 72 के पार चली गई थी.
ऐसा रहा पिछला कारोबारी सप्ताह
बीते सप्ताह शुक्रवार को फाइनेंशियल और बैंक शेयरों में खरीददारी बढ़ने से सेंसेक्स 361 अंक मजबूत होकर 35673 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 92 अंकों की तेजी के साथ 10693 अंकों पर बंद हुआ. वहीं गुरुवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 572 अंक टूटकर 35312 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 181 अंक लुढ़क कर 10601 के स्तर पर आ गया.
बुधवार को भी सेंसेक्स करीब 250 अंक टूटकर 35,884 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 85 अंक लुढ़ककर 10,784 पर रहा. भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन भी ठीक नहीं रहा था और सेंसेक्स 107 अंक गिरकर 36,134 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी भी लुढ़ककर 10869 पर आ गया. वहीं सोमवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा. सोमवार को सेंसेक्स 47 अंक की मामूली बढ़त के साथ 36,241 अंक पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7 अंक की बढ़त के साथ 10,883.75 अंक पर बंद हुआ था.