चुनावी नतीजों के बीच मंगलवार को सेंसेक्स 299.49 अंकों की गिरावट के साथ 34,660.23 पर खुला. निफ्टी में भी दिन की शुरुआत में गिरावट का रुख रहा और यह 141.55 अंक टूटकर 10,346.90 पर खुला.इसके कुछ मिनटों बाद ही सेंसेक्स 504 अंक टूटकर 34,453.65 पर कारोबार करने लगा. वहीं निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिली.
- हालांकि दोपहर 1 बजे के बाद चुनावी नतीजों के रुझानों में बीजेपी की स्थिति मजबूत होने से सेंसेक्स में 200 से ज्यादा अंकों की रिकवरी देखने को मिली और सेंसेक्स 35,150 अंकों पर कारोबार करने लगा. इसके बाद दोपहर तीन बजे के करीब भी सेंसेक्स में 230 अंक की रिकवरी दर्ज की गई.
- इससे पहले करीब 11.40 बजे बाजार में रिकवरी देखने को मिली और सेंसेक्स 34,960.25 पर कारोबार करने लगा. वहीं निफ्टी में 10,493.65 के स्तर पर रहा.
- करीब 11 बजे निफ्टी बैंक शेयरों में यस बैंक, PNB और SBI में तेजी दिख रही है. सबसे ज्यादा 3.77 फीसदी की तेजी यस बैंक में है. वहीं सबसे ज्यादा 2.47 फीसदी की गिरावट ICICI बैंक में रहा.
- सोमवार को सेंसेक्स 713.53 अंक यानी 2 फीसदी टूटकर 34,959.72 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 205.25 अंक यानी 1.92 फीसदी टूटकर क्रमशः 10,488.45 के स्तर पर रहा.
इन शेयर में दिखी बढ़त
जिन शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है उनमें यस बैंक, सन फार्मा, एशियन पेंट, एक्सिस बैंक, एसबीआईएन, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, टीसीएस, बजाज ऑटो, इन्फोसिस और विप्रो शामिल है. एनटीपीसी, रिलायंस, मारुति, एचडीएफसी के शेयर लाल निशान पर दिख रहे हैं.
बता दें कि चुनावी रुझानों में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी के हाथों से सत्ता जाती हुई दिख रही है जबकि कांग्रेस सरकार बना रही है.
रुपया गिरकर तीन सप्ताह के निचले स्तर पर
मंगलवार को रुपया गिरावट के साथ 71.33 पर खुला. इस गिरावट की वजह कच्चे तेल कीमतों को लेकर अनिश्चितता, वैश्विक व्यापार के मोर्चे पर बढ़ती चिंताओं और शेयर मार्केट में आई गिरावट है. सोमवार को रुपया 50 पैसे की गिरावट के साथ प्रति डॉलर 71.32 पर बंद हुआ था.
ऐसा रहा पिछला कारोबारी सप्ताह
बीते सप्ताह शुक्रवार को फाइनेंशियल और बैंक शेयरों में खरीददारी बढ़ने से सेंसेक्स 361 अंक मजबूत होकर 35673 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 92 अंकों की तेजी के साथ 10693 अंकों पर बंद हुआ. वहीं गुरुवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 572 अंक टूटकर 35312 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 181 अंक लुढ़क कर 10601 के स्तर पर आ गया.
बुधवार को भी सेंसेक्स करीब 250 अंक टूटकर 35,884 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 85 अंक लुढ़ककर 10,784 पर रहा. भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन भी ठीक नहीं रहा था और सेंसेक्स 107 अंक गिरकर 36,134 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी भी लुढ़ककर 10869 पर आ गया. वहीं सोमवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा. सोमवार को सेंसेक्स 47 अंक की मामूली बढ़त के साथ 36,241 अंक पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7 अंक की बढ़त के साथ 10,883.75 अंक पर बंद हुआ था.