scorecardresearch
 

सब्सिडी न मिलने से दुपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री घटी

इलेक्ट्रिक दुपहिया विनिर्माताओं ने बिक्री में तीव्र गिरावट का दावा किया है. उनका कहना है कि जिन ग्राहकों ने इस साल एक अप्रैल से 30 जून के बीच वाहन खरीदे हैं, उन्हें दिल्ली सरकार से सब्सिडी मिलना बाकी है. दिल्ली सरकार हरित वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिये सब्सिडी देती है.

Advertisement
X
दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री घटी
दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री घटी

इलेक्ट्रिक दुपहिया विनिर्माताओं ने बिक्री में तीव्र गिरावट का दावा किया है. उनका कहना है कि जिन ग्राहकों ने इस साल एक अप्रैल से 30 जून के बीच वाहन खरीदे हैं, उन्हें दिल्ली सरकार से सब्सिडी मिलना बाकी है. दिल्ली सरकार हरित वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिये सब्सिडी देती है.

Advertisement

सोसाइटी आफ मैनुफैक्चरर्स आफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (एसएमईवी) के अनुसार नये बजट पेश किये जाने के बाद दिल्ली सरकार ने अपना सब्सिडी स्लैब बदल दिया है. इसके कारण जिन ग्राहकों ने दो पहिया वाहन खरीदे हैं, वे अभी भी सब्सिडी का इंतजार कर रहे हैं. एसएमईवी के निदेशक सोहिन्दर गिल ने कहा कि दिल्ली सरकार अपने बजट में प्रति इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन पर करीब 5,500 रुपये की सब्सिडी की घोषणा की थी.

यह सब्सिडी सीधे ग्राहकों को दी जाती है. लेकिन जिन्होंने एक अप्रैल से 30 जून के बीच दो पहिया वाहन खरीदे, उन्हें सब्सिडी मिलना बाकी है. ग्राहक अपना पैसा पाने के लिये अधिकारियों तथा वाहन डीलरों का चक्कर लगा रहे हैं. यहां तक की डीलर भी ग्राहकों की सब्सिडी और डीलरों को वैट में मिलने वाली छूट को लेकर आश्वस्त नहीं हैं.

Advertisement

ये सब्सिडी और छूट इलेक्ट्रानिक वाहनों की बिक्री को गति देने के लिये दी जाती है. एसएमईवी के अनुसार सब्सिडी के भुगतान नहीं होने से इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री पर प्रभाव पड़ा है और बिक्री 50 प्रतिशत से अधिक घट गयी है.

इनपुट : भाषा

Advertisement
Advertisement