scorecardresearch
 

बीरेंद्र सिंह बोले- आर्थिक मंदी में भी भारत का इस्पात उद्योग हिला नहीं

प्रगति मैदान में 11वां अन्तरराष्ट्रीय मिनरल मेटल्स मेटलर्जी और मैटेरियल्स यानि एमएमएमएम एक्जिबिशन का उद्घाटन बुधवार को स्टील मिनिस्टर चौधरी बिरेन्द्र सिंह ने किया. हर दो साल में एक बार होने वाले इस 3 दिवसीय एक्जिबिशन की थीम इस बार 'मेक इन इंडिया' रखी गई और इस्पात उद्योग को बढ़ाने पर चर्चा हुई. इस मौके पर मंत्री जी ने मिनरल्स मंडी के कॉन्सेप्ट के बारे में भी चर्चा की.

Advertisement
X
इस्पाल उद्योग पर नहीं पड़ा आर्थिक मंदी का असर
इस्पाल उद्योग पर नहीं पड़ा आर्थिक मंदी का असर

Advertisement

प्रगति मैदान में 11वां अन्तरराष्ट्रीय मिनरल मेटल्स मेटलर्जी और मैटेरियल्स यानि एमएमएमएम एक्जिबिशन का उद्घाटन बुधवार को इस्पात मंत्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह ने किया. हर दो साल में एक बार होने वाले इस 3 दिवसीय एक्जिबिशन की थीम इस बार 'मेक इन इंडिया' रखी गई और इस्पात उद्योग को बढ़ाने पर चर्चा हुई. इस मौके पर मंत्री जी ने मिनरल्स मंडी के कॉन्सेप्ट के बारे में भी चर्चा की.

आर्थिक मंदी में भी नहीं हिला इस्पात उद्योग
यहां पर 25 अलग-अलग देशों से 300 से ज्यादा प्रदर्शक अपनी मेटल टेक्नोलॉजी और प्रोडक्टस लेकर आए हैं. इस मौके पर स्टील मंत्री ने भारत के इस्पात उद्योग की सराहना करते हुए कहा कि आर्थिक मंदी में भी इस्पात जगत अपनी उत्पादकता देता रहा और हिला नहीं, जो कि भारत जैसे देश में ही संभव हैं.

Advertisement

पीएम मोदी की ईरान यात्रा रही कारगर
भारत के इस्पात उद्योग के लिए बहुत अहम माने जाने वाले इस एक्जिबिशन में कई नामी उद्योगपतियों जैसे नवीन जिंदल, जी.पी. कुंदर, सीएमडी मोइल जैसे लोगों ने भी शिरकत की. इस मौके पर स्टील मंत्री ने देश में ज्यादा से ज्यादा उत्पादकता को बढ़ावा देने पर जोर दिया ताकि इस्पात और धातुकर्म को लेकर देश को आत्मनिर्भर बनाया जा सके, जिससे देश का इंफ्रास्ट्रक्चर भी आत्मनिर्भर हो सके और मेक इन इंडिया की थीम कारगर साबित हो. नवीन जिंदल ने इस्पात उद्योग में सरकार के प्रयासों की सराहना की और प्रधानमंत्री की ईरान यात्रा को भी भारत के लिए काफी फायदेमंद बताया.

'मेक इन इंडिया' बना रही है एक्जिबिशन को खास
इस्पात जगत की लेटेस्ट इनोवेटिव तकनीक के लिए ये एक्जिबिशन बहुत ही अहम रोल अदा करता हैं. बड़े-बड़े उद्योगपति यहां अपने प्रोडक्ट्स और आइडियाज शेयर करते हैं जिससे प्रगतिशील कंपनियों को अपने व्यापार के लिए काफी मदद मिलती है. इस एक्जिबिशन का आयोजन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मेटल्स दिल्ली चेप्टर ने किया है. इस साल की 'मेक इन इंडिया' थीम कहीं न कहीं इस एक्जिबिशन को और खास बना रही हैं.

Advertisement
Advertisement