देश में बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए आपको अपनी फोटोग्राफ के साथ एक पहचान पत्र और एक एड्रेस प्रूफ लगाना अनिवार्य है. इन डॉक्यूमेंट्स को रिजर्व बैंक केवाईसी (नो योर कस्टमर) डॉक्यूमेंट कहता है. इसके अलावा मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन, एलपीजी कनेक्शन, होटल में ठहरने जैसी तमाम सेवाओं के लिए भी आपको इन्हीं डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है. ऐसे सभी काम के लिए इस्तेमाल हो रहा आपका पहचान पत्र और एड्रस प्रूफ आपको एक गंभीर खतरे में भी डाल सकता है. इन सेवाओं के लिए डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल करने में आपने लापरवाही बरती तो मुसीबत इस हद तक बढ़ सकती है कि आपके लिए बाहर निकलने के सभी रास्ते बंद हो सकते हैं.
क्या हैं केवाईसी डॉक्यूमेंट्स
केन्द्र सरकार के निर्देश के मुताबिक आप 6 किस्म के डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए कर सकते हैं. इन डॉक्यूमेंट्स के जरिए बैंक आपकी पहचान सुनिश्चित करता है. बैंक अकाउंट के साथ-साथ ऐसी सभी सेवाओं के लिए आपको इन डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी लगाने की जरूरत पड़ती है. इन डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी को आप आमतौर पर सेल्फ अटेस्ट करते हुए इस्तेमाल करते हैं. जिसके बाद आपका यूनीक बैंक अकाउंट खुलता है और मोबाइल सिम जैसी अन्य सेवायें आपको मिल जाती है.
ये डॉक्यूमेंट्स है- पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड और नरेगा जॉब कार्ड.
केवाईसी डॉक्यूमेंट्स के इस्तेमाल में बरतें सावधानी
बैंक अकाउंट समेत किसी तरह की सेवा अथवा सुविधा लेने के लिए आप अपना कोई भी केवाईसी डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है.
- किसी सूरत में अपना केवाईसी डॉक्यूमेंट किसी दूसरे व्यक्ति को इस्तेमाल करने के लिए न दें. आपके जान पहचान के व्यक्ति द्वारा भी आपके डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल फर्जीवाड़ा होता है. पकड़े जाने की स्थिति में सजा के प्रावधान हैं. वहीं दूसरे द्वारा आपके डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल आपके लिए भविष्य में बड़ा नुकसान का कारण बन सकता है.
- किसी भी सुविधा को लेने के लिए जब अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट का फोटोकॉपी लगाएं तो उस फोटोकॉपी में डिसक्लेमर जरूर डालें. यदि आप मोबाइल सिम के लिए किसी डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो फोटोकॉपी पर साफ-साफ लिखें कि वह फोटोकॉपी किस तारीख को किस कंपनी से मोबाइल सिम लेने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. इस डिसक्लेमर के नीचे ही आप डॉक्यूमेंट को अटेस्ट करें.
- अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट को हमेशा अपने सामने फोटोकॉपी करने के लिए दें. फोटोकॉपी की दुकान पर सावधानी बरते कि कहीं कोई आपके डॉक्यूमेंट की अतिरिक्त कॉपी तो नहीं निकाल रहा है. यहां तक यदि फोटोकॉपी कराते वक्त किसी डॉक्यूमेंट की साफ छवि नहीं आती है तो उसे दुकानदार से लेकर नष्ट कर दें जिससे उसका इस्तेमाल किसी अन्य व्यक्ति द्वारा नहीं किया जा सके.
गौरतलब है कि आपके केवाईसी डॉक्यूमेंट का कोई व्यक्ति गलत इस्तेमाल कर सकता है . वह आपके डॉक्यूमेंट के आधार पर अपना पासपोर्ट बनवाने के साथ-साथ बैंक अकाउंट खुलवा सकता है या किसी बैंक से लोन ले सकता है. ऐसे मामलों में फर्जी डॉक्यूमेंट से हुई डील के कानून पक्ष में आप जिम्मेदार होंगे. वहीं यदि उसका इस्तेमाल बैंकिग और लोन के लिए किया गया है तो वित्तीय नुकसान भी झेलना पड़ सकता है.