scorecardresearch
 

मैच्योरिटी से पहले पीएफ निकासी 75 फीसदी कर सकती है सरकार

सरकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के अंशधारकों के लिए पूर्ण अवधि से पूर्व कोष की निकासी 75 प्रतिशत पर सीमित करने की संभावना तलाश रही है.

Advertisement
X
File Image
File Image

सरकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के अंशधारकों के लिए पूर्ण अवधि से पूर्व कोष की निकासी 75 प्रतिशत पर सीमित करने की संभावना तलाश रही है. यदि ऐसा हुआ तो EPFO के अंशधारक 58 वर्ष की आयु तक किसी भी समय 75 प्रतिशत तक ही कोष की निकासी कर सकेंगे.

Advertisement

मौजूदा प्रावधानों के तहत EPFO के अंशधारक दो महीने तक खुद को बेरोजगार दिखाकर पूरी रकम निकाल सकते हैं. कर्मचारी भविष्य निधि योजना में बदलाव के संबंध में प्रस्ताव मंजूरी के लिए श्रम मंत्रालय के पास भेजा गया है. श्रम सचिव शंकर अग्रवाल का कहना है कि अगले 10 से 15 दिनों में इस संबंध में निर्णय कर लिया जायेगा.

केन्द्रीय भविष्य निधि आयुक्त के.के. जालान ने भी कहा है कि अगले 10 से 15 दिनों में प्रस्तावित बदलावों को पूरा किए जाने की संभावना है क्योंकि इसे कर्मचारी यूनियनों का समर्थन प्राप्त है.

यह पूछे जाने पर कि क्या मकान का निर्माण करने, शादी-ब्याह, बच्चों की शिक्षा आदि जैसी परिस्थितियों में भी पीएफ निकासी 75 प्रतिशत पर सीमित करने का प्रस्ताव है, जालान ने इसका जवाब हां में दिया.

इनपुट: भाषा

Live TV

Advertisement
Advertisement