scorecardresearch
 

गुड न्यूज! कर्मचारियों को पीएफ पर बोनस दे सकता है EPFO

ईपीएफओ साल 2015-16 के लिए इंटरेस्ट रेट बढ़ाने की बजाय अपने उपभोक्ताओं को 750 करोड़ रुपये का बोनस देने पर विचार कर रहा है. यह अपनी तरह का ऐसा पहला कदम होगा.

Advertisement
X
750 करोड़ का बोनस देगा ईपीएफओ
750 करोड़ का बोनस देगा ईपीएफओ

Advertisement

ईपीएफओ साल 2015-16 के लिए ब्याज दर बढ़ाने की बजाय अपने उपभोक्ताओं को 750 करोड़ रुपये का बोनस देने पर विचार कर रहा है. यह अपनी तरह का ऐसा पहला कदम होगा.

इससे पहले कर्मचारियों को भविष्य निधि संगठन ने इस बार ब्याज दर बढ़ाकर 8.95% करने का प्रस्ताव दिया था. यह प्रस्ताव इस साल के दौरान सरप्लस मुनाफा होने के अनुमान पर किया गया था. साल 2013-14 और 2014-15 के लिए ब्याज दर 8.75% थी.

ब्याज दर बढ़ाने पर वित्त मंत्रालय राजी नहीं
ब्याज दर बढ़ाने के प्रस्ताव पर हालांकि वित्त मंत्रालय ने ऐतराज जताया था. उनका कहना था कि ऐसा होने पर दूसरी स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दर भी बढ़ाने का दबाव बनेगा और भविष्य में इसे जारी रखना संभव नहीं होगा. इसे देखते हुए ईपीएफओ अपने मेंबर्स को वन-टाइम बोनस पेमेंट पर विचार कर रहा है.

Advertisement

सालभर योगदान देने वालों को होगा फायदा
हालांकि बोनस उन्हीं सब्सक्राइबर्स को मिलेगा जिन्होंने लगातार 12 महीनों तक योगदान किया है. ईपीएफओ के इंटरनल एस्टिमेट के अनुसार अगर प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई तो इसके 5 करोड़ सब्सक्राइबर्स में से लगभग 2.5 करोड़ लोगों को इस साल बोनस मिल सकता है.

Advertisement
Advertisement