सेवानिवृत्ति कोष EPFO शेयर बाजार में निवेश की शुरुआत 6 अगस्त को करेगा. चालू वित्त वर्ष के दौरान यह भविष्य निधि कोष संगठन से 5,000 करोड़ रुपये की शुरुआती पूंजी के साथ ईटीएफ में निवेश करेगा. ईपीएफओ के केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त केके जालान ने बताया कि मुंबई में छह अगस्त को इक्विटी बाजार में वह अपना पहला निवेश करने जा रहा है.
श्रम मंत्रालय ने अप्रैल में कर्मचारी भविष्य निधि कोष संगठन EPFO के लिए नए निवेश पैटर्न की अधिसूचना जारी की थी, जिसमें संगठन को इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी योजनाओं में अपने कोष के न्यूनतम पांच फीसदी और अधिकतम 15 फीसदी हिस्से के निवेश की अनुमति दी गई है.
हालांकि, EPFO प्रबंधन ने चालू वित्त वर्ष के दौरान अपनी वृद्धिपरक जमा का पांच फीसदी केवल ईटीएफ में निवेश करने का फैसला किया है. जालान के मुताबिक यह बाजार पर निर्भर करेगा कि निवेश कब और कितना बढ़ाया जाए. हालांकि वित्त मंत्रालय के मानदंडों के मुताबिक प्रति माह बढ़ने वाली राशि का 15 फीसदी तक निवेश किया जा सकता है लेकिन सीबीटी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज) ने शुरुआत में इसके पांच फीसदी के निवेश की ही मंजूरी दी है.
गौरतलब है कि अप्रैल से जून की अवधि में EPFO का मासिक वृद्धि परक जमा करीब 8,200 करोड़ रुपये है. इसलिए संगठन के पास हर महीने निवेश के लिए करीब 410 करोड़ रुपये होंगे. EPFO ने अब तक शेयर बाजार में निवेश नहीं किया है. EPFO की नीति निर्धारक संस्था सीबीटी में कुछ श्रम संगठनों के सदस्य उतार-चढ़ाव वाले शेयर बाजार में निवेश का विरोध करते रहे हैं.