कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने लाभार्थियों को भविष्य निधि दावों सहित सभी तरह के भुगतान ऑनलाइन तरीके से करने का फैसला किया है.
ईपीएफओ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ईपीएफओ ने 31 अगस्त 2014 तक 100 प्रतिशत लाभ आदि का भुगतान ई-मोड के जरिए करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि इस समय लगभग 93 प्रतिशत लाभों का भुगतान इलेक्ट्रॉनिक तरीके से किया जाता है.
इस सुविधा के तहत पीएफ निकासी सहित अन्य भुगतान लाभान्वित के खाते में डाल दिया जाता है. इसके लिए कोई चैक या बैंक ड्राफ्ट जारी नहीं किया जाता. ईपीएफओ इस समय हर वित्त वर्ष में एक करोड़ से अधिक दावों का निपटान करता है. वित्त वर्ष 2013-14 में ईपीएफओ ने 1.21 करोड़ दावों का निपटान किया जिसमें निकासी तथा पीएफ स्थानांतरण शामिल है.
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक तरीके से भुगतान से जहां ईपीएफओ की दक्षता सुधरेगी वहीं लाभान्वितों को चैक आदि जारी करने में होने वाला अनावश्यक कागजी काम भी कम हो जाएगा.