बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने की तैयारी
की खबरों ने देशवासियों को राहत दी, लेकिन गुरुवार दोपहर सरकार ने
पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी, इसके बाद तेल की कीमतों के
वृद्धि की संभावना जाहिर की जाने लगी, लेकिन IOC के चेयरमैन बी अशोक से
साफ कर दिया है कि एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी का असर पेट्रोल-डीजल की
कीमतों पर नहीं होगा.
गौरतलब है कि बीते दिनों अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट आई है. ऐसे में तेल कंपनियों पर दबाव कम हो गया है. समझा जा रहा था कि वे दाम घटाने की तैयारी में हैं. लेकिन गुरुवार को अनब्रांडेड डीजल पर पहले 1.46 रुपये एक्साइज ड्यूटी थी, जिसे बढ़ाकर 2.96 पैसे कर दिया गया, वहीं ब्रांडेड डीजल की एक्साइज ड्यूटी 3.76 रुपये के मुकाबले अब 5.25 रुपये हो गई है. इसी तरह अनब्रांडेड पेट्रोल पर 1.20 रुपये की एक्साइज ड्यूटी को बढ़ाकर 2.70 पैसे कर दिया गया है, जबकि ब्रांडेड पेट्रोल की 2.35 पैसे की एक्साइज ड्यूटी को बढ़ाकर अब 3.85 रुपये कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, इस समय अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में कच्चे तेल की कीमतें गिरकर 82 डॉलर प्रति बैरल तक जा पहुंची हैं. पिछली बार तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 2.41 रुपये की कटौती की थी. डीजल में सवा दो रुपये की कटौती हुई थी. अब तक पेट्रोल की कीमतों में 9.36 रुपये की कटौती हो चुकी है.