लगभग सभी एग्जिट पोल में एक बार फिर बीजेपी-एनडीए की भारी जीत और मोदी सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है. इसकी वजह से सोमवार को बाजार खुलने के बाद सूचकांकों में जबरदस्त उछाल हुआ है. सेंसेक्स में हजार अंक से भी ज्यादा का उछाल देखा गया. चुनाव नतीजे 23 मई को आएंगे और जानकारों का मानना है कि अगर मोदी सरकार फिर आई तो आगे सेंसेक्स 40 हजार के स्तर को पार कर सकता है. ऐसे में आपके लिए शेयर बाजार में दांव लगाने का मौका मिलेगा.
हम आपको बताते कि अगर बीजेपी सरकार आई तो आपको किन सेक्टर और खास शेयरों पर नजर रखनी है और हमारी सलाह है कि आपको किसी सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर की मदद से निवेश करना चाहिए.
एग्रीकल्चर सेक्टर
भारतीय जनता पार्टी ने इस साल 8 अप्रैल को जारी अपने मेनिफेस्टो में कहा था कि वह देश में कृषि उत्पादन को बढ़ाने के लिए काम करेगी. पार्टी 60 साल से ऊपर के छोटे और सीमांत किसानों के लिए एक पेंशन स्कीम लॉन्च करेगी और कृषि सेक्टर में उत्पादकता बढ़ाने के लिए 25 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की उसकी योजना है. इस तरह मोदी सरकार के लौटने पर कृषि क्षेत्र के शेयरों में तेजी आ सकती है. राष्ट्रीय केमिकल्स ऐंड फर्टिलाइजर्स, रैलीज इंडिया, यूनाइटेड फॉस्फोरस, जैन इरीगेशन, ऐडवांत, पीआई इंडस्ट्रीज, एक्सेल कॉर्प केयर, एमऐंडएम, टाटा केमिकल्स जैसे शेयरों में तेजी आ सकती है.
इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर
पिछले पांच साल में भी बीजेपी सरकार का फोकस इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर रहा है. लोकसभा के मेनिफेस्टो में बीजेपी ने कहा है कि वह साल 2024 तक इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ रुपये का पूंजी निवेश करेगी और मैन्युक्चरिंग तथा सेवाओं में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए नई औद्योगिक नीति की घोषणा की जाएगी. इस सेक्टर में आपको केएनआर कंस्ट्रक्शन, आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर, सदभाव इंजीनियरिंग, अशोका बिल्डकॉन, जेपी इन्फ्राटेक, SORIL होल्डिंग और एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग जैसे शेयरों पर नजर रखनी होगी.
पावर सेक्टर
पावर सेक्टर पर फोकस रखने की वजह से मोदी सरकार के पिछले पांच साल के कार्यकाल के दौरान बिजली की उपलब्धता में काफी सुधार हुआ है. केयर रेटिंग की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में ऊर्जा की कमी साल 2011-13 के दौरान 8 से 10 फीसदी थी, जो वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान यह घटकर 4 से 4.5 फीसदी और अब महज 0.7 फीसदी रह गई है. इस सेक्टर में आपको पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, रतन इंडिया पावर, रतन इन्फ्रा ऐंड केएसके एनर्जी, अदानी पावर, एनटीपीसी, टाटा पावर, एनएचपीसी और पावर ग्रिड कॉरपोरशन के शेयरों पर नजर रखनी होगी.
ऑटो सेक्टर
ऑटो सेक्टर की हालत खराब है और अप्रैल में इसकी बिक्री में आठ महीने की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई है. लेकिन एग्रीकल्चर सेक्टर को राहत देने के मोदी सरकार का वायदा पूरा हुआ तो किसानों के हाथ में पैसा आएगा और ग्रामीण बाजारों में ट्रैक्टर, कार, दोपहिया जैसे वाहनों की बिक्री में बढ़त होगी. इससे ऑटो सेक्टर का सेंटिमेंट मजबूत होगा. इस सेक्टर में आपको हीरो मोटोकॉर्प, मारुति, टाटा मोटर्स और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा जैसे शेयरों पर नजर रखनी होगी.
बैंकिंग सेक्टर
ऑटो सेक्टर की बिक्री में सुधार, हाउसिंग लोन और एग्रीकल्चर लोन की मांग बढ़ने से बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तेजी आएगी. अब तक शेयर सूचकांकों में जो तेजी देखी गई है, उनमें ज्यादातर मौकों पर बैंकिंग शेयर तेजी के अगुआ रहे हैं. बैंकिंग सेक्टर से कोटक महिंद्रा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और एसबीआई जैसे शेयरों पर नजर रखी जा सकती है.
(www.businesstoday.in से साभार)