वित्त मंत्री अरुण जेटली से देश को राहत की उम्मीद है. भले ही मोदी सरकार देश के खस्ता आर्थिक हाल को सुधारने के लिए कड़े कदम उठा सकती है, लेकिन अच्छे दिनों का वादा कर चुकी यह सरकार अपने पहले बजट में कुछ खुशखबरी भी दे सकती है.
ये हो सकते हैं फायदे
1. होम लोन के ब्याज पर फिलहाल डेढ लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. माना जा रहा है कि इसे बढ़ाकर 2 लाख या 3
लाख तक भी किया जा सकता है.
2. वित्त मंत्री अरुण जेटली रीयल एस्टेट सेक्टर में विदेशी निवेश लाने के लिए बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं. कंस्ट्रक्शन में सर्विस
टैक्स यानी सेवा कर में बदलाव हो सकता है.
3. रीयल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट के जरिए छोटे निवेशकों को भी रीयल एस्टेट
सेक्टर में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है. इससे मकानों की कीमत में कमी आने की उम्मीद की जा सकती है.
4. जेटली आयात शुल्क घटाने का ऐलान कर सकते हैं. अगर आयात शुल्क कम होता है तो हर किसी की जरूरत बन चुका
मोबाइल और सस्ता होगा. लैपटॉप के दाम भी गिर सकते हैं. एलसीडी और म्यूजिक प्लेयर की कीमतें भी गोता लगा सकती
हैं. सामान्य कामकाज के बिजली के घरेलू उपकरणों जैसे फ्रिज, वाशिंग मशीन और माइक्रोवेव के दाम भी घट सकते हैं.
5. गाड़ियों और उपभोक्ता सामानों की एक्साइज ड्यूटी यानी उत्पाद शुल्क में दिसंबर तक कमी कायम रखने के सरकार के फैसले
से छोटी कार, बड़ी कार, मोटरसाइकिल की कीमत 2014 तक नहीं बढ़ेगी.
6. इसके अलावा बजट में इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड
गाड़ियां भी सस्ती की जा सकती हैं. पेट्रोल, डीजल पर निर्भरता कम करने के लिए बिजली से चार्ज होने वाली गाड़ियों को
टैक्स में छूट मिल सकती हैं. ट्रकों और बसों की बिक्री बढ़ाने के लिए कुछ अच्छे एलान किए जा सकते हैं.