आज कल कई बड़े बैंक ग्राहकों को ऊंची ब्याज दर वाले फिक्स्ड होम लोन प्रोडक्ट की पेशकश कर रहे हैं. लेकिन निकट भविष्य में ब्याज दरों में कटौती की संभावना को देखते हुए फिलहाल आपके लिए ऐसे प्रोडक्ट्स से दूरी बनाकर रखना बेहतर रहेगा.
जानकारों का कहना है कि आन वाले कुछ समय में बैंकों द्वारा ब्याज दरों में कटौती किए जाने की उम्मीद है. ऐसे में वह मौजूदा कर्जधारकों को फ्लोटिंग दर वाले होम लोन के साथ बने रहने की सलाह दे रहे हैं. लेकिन उन्हें अपने बैंक को यह बता देना चाहिए कि वे अपने होम लोन कम ब्याज दर पर शिफ्ट कराना चाहते हैं.
प्रमुख लोन पोर्टल अपना पैसा के संस्थापक हर्ष रूंगटा के मुताबिक फ्लोटिंग रेट होम लोन के ज्यादातर कर्जधारकों द्वारा बैंक को कम ब्याज दर शिफ्ट कराने के लिए सूचना देना भी एक बड़ी समस्या है. वे इसे लेकर उदासीन रहते हैं और सिर्फ इसलिए वह 13-14 फीसदी की ऊंची दर से ब्याज अदा कर रहे होते हैं. ध्यान रखें लोन स्विच कराने के लिए आपको बैंक को शुल्क देना पड़ सकता है जो बकाया रकम का 2 फीसदी तक हो सकता है.