आपकी शादी की डेट मई, जून या जुलाई में पड़ रही हो या गर्मियों का सीजन बीतने के बाद निकल रहा है लग्न तो बाजार के जानकारों की मानिए कि यह है सोना खरीदने का सबसे सटीक मौका.
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि भारत में अप्रैल, मई और जून में गोल्ड की डिमांड में इजाफा होगा. काउंसिल का यह अनुमान देश में फेस्टिवल सीजन, सस्ते हो रहे सोने और आर्थिक विकास की तेज गति को आधार बनाकर लगाया गया है.
बीते दिनों में सोने की कीमत में तेजी दिखाई दे रही है और ज्वैलर्स की डिमांड में इजाफा हो रहा, इससे साफ है कि बाजार में ग्राहकों की भीड़ लग रही है. हालांकि ज्वैलर्स संगठनों का मानना है कि रबी सीजन की फसल पर बेमौसम बरसात ने किसानों का नुकसान किया. इसका असर देश के ग्रामीण मार्केट में ज्वैलरी की सेल पर दिखेगा. लेकिन शहरी इलाकों में सोना खरीदने के लिए यह सबसे उपयुक्त समय है.
दिल्ली के सर्राफ बाजार में 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमतों में 315 रुपए की गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को सोना क्रमश: 27,565 और 27,415 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिका, जो कि 14 फरवरी 2015 का उच्चतम स्तर है. वहीं, मंगलवार को सोने का भाव 27,250 रुपए के स्तर पर रहा.
पीसी ज्वैलर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर बलराम गर्ग ने कहा कि शादी और धर्म कर्म के लिए सोना खरीदने का यह सबसे सही समय है. गर्ग का मानना है कि मौजूदा स्तर से भारतीय बाजार में किसी बड़ी गिरावट की आशंका नहीं है. साथ ही मई, जून और जुलाई के महीने में होने वाली शादियो के लिए बाजार में सोने की मांग निकलते ही कीमतों में मौजूदा स्तर से तेजी देखने को मिल सकती है.
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के एमडी सोमसुंदरम पीआर के मुताबिक भारत में साल 2015 की प्रति तिमाही में गोल्ड की डिमांड बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि इस साल देश में जीडीपी ग्रोथ अच्छी रहने का अनुमान है और ग्लोबल मार्केट में सोने के किमतों में गिरावट दर्ज हुई है.