देश के कपड़ा उद्योग की अग्रणी कंपनी रेमंड ने रविवार को अपना ऑनलाइन स्टोर
www.raymondnext.com शुरू किया है. इसके जरिए कंपनी अपने सभी उत्पाद,
ब्रांड व सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध करवाएगी.
कंपनी ने कहा कि उसके उत्पादों की उपलब्धता बढ़ सके और हर जगह यह दिखाई दें, यह सुनिश्चित करने के लिए कंपनी ने ई-कॉमर्स क्षेत्र में कदम रखा है.
रेमंड लिमिटेड के प्रमुख (ई-कॉमर्स) विजय बसरूर ने कहा, ‘उद्योग अनुमानों के मुताबिक, ई-खुदरा बिक्री का बाजार 2020 तक 32 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा.