scorecardresearch
 

रेमंड ने ऑनलाइन स्टोर शुरू किया

देश के कपड़ा उद्योग की अग्रणी कंपनी रेमंड ने रविवार को अपना ऑनलाइन स्टोर www.raymondnext.com शुरू किया है. इसके जरिए कंपनी अपने सभी उत्पाद, ब्रांड व सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध करवाएगी.

Advertisement
X
रेमंड की वेबसाइड का होमपेज
रेमंड की वेबसाइड का होमपेज

देश के कपड़ा उद्योग की अग्रणी कंपनी रेमंड ने रविवार को अपना ऑनलाइन स्टोर www.raymondnext.com शुरू किया है. इसके जरिए कंपनी अपने सभी उत्पाद, ब्रांड व सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध करवाएगी.

Advertisement

कंपनी ने कहा कि उसके उत्पादों की उपलब्धता बढ़ सके और हर जगह यह दिखाई दें, यह सुनिश्चित करने के लिए कंपनी ने ई-कॉमर्स क्षेत्र में कदम रखा है.

रेमंड लिमिटेड के प्रमुख (ई-कॉमर्स) विजय बसरूर ने कहा, ‘उद्योग अनुमानों के मुताबिक, ई-खुदरा बिक्री का बाजार 2020 तक 32 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा.

Advertisement
Advertisement