scorecardresearch
 

फेसबुक की एप्‍प सुधारेगी भारतीय कंपनी, किया बेंगलुरु की कंपनी का अधिग्रहण

भारतीय कंपनियों की काबिलियत का लोहा मानते हुए फेसबुक ने अपना एप्‍प सुधारने के लिए बेंगलुरु की एक कंपनी का अधिग्रहण किया है. लिटिल आई लैब्‍स नाम की यह कंपनी एप्‍स को और बेहतरीन बनाएगी.

Advertisement
X
फेसबुक
फेसबुक

भारतीय कंपनियों की काबिलियत का लोहा मानते हुए फेसबुक ने अपना एप्‍प सुधारने के लिए बेंगलुरु की एक कंपनी का अधिग्रहण किया है. लिटिल आई लैब्‍स नाम की यह कंपनी एप्‍स को और बेहतरीन बनाएगी.

Advertisement

लिटिल आई लैब्‍स के मालिक गिरधर मूर्ति हैं. यह कंपनी मोबाइल एप्‍स को मॉनिटर करने का काम करती है. अधिग्रहण की पुष्टि लिटिल आई लैब्‍स की वेबसाइट में की गई है.

फेसबुक के एक अधिकारी सुब्‍बु सुब्रमणियम का कहना है कि पहली बार फेसबुक ने किसी भारतीय कंपनी का अधिग्रहण किया है. इसके अधिग्रहण से हमें फेसबुक के एप्‍स का प्रदर्शन सुधारने में काफी मदद मिलेगी.

यह डील कितने में हुई है, अभी दोनों कंपनियों की तरफ से इसका खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन जानकारों का मानना है कि इस डील के लिए तकरीबन 62 करोड़ से 93 करोड़ रुपये तक चुकाए गए होंगे.

मिली जानकारी के मुताबिक लिटिल आई लैब्स की टीम कैलिफोर्निया के मेनलो पार्क स्थित फेसबुक के हेडक्वार्टर जाएगी, जहां वह इसके एप्‍स के प्रदर्शन को सुधारने का काम करेगी, ताकि बदलते समय के साथ वह तेजी से चल सके.

Advertisement
Advertisement