फेसबुक ने मोबाइल मेसेजिंग एप्लीकेशन व्हाट्सऐप को 19 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीदने की प्रक्रिया रविवार को पूरी कर ली.
फेसबुक ने अपने एक बयान में कहा, 'हम दुनिया के और ज्यादा लोगों से जुड़ने जा रहे हैं. हम व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए गुणवत्ता लाना जारी रखेंगे.' फेसबुक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल होने के साथ-साथ जेन कूम व्हाट्सऐप के प्रमुख की जिम्मेदारी भी संभालेंगे.
अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग को दी गई सूचना के मुताबिक कूम की तनख्वाह साल में एक डॉलर होगी. फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग भी इसी तरह सांकेतिक वेतन लेते हैं.