scorecardresearch
 

फेसबुक की COO शेरिल सैंडबर्ग ने दान किए 3.1 करोड़ डॉलर के शेयर

मार्क जकरबर्ग के बाद अब फेसबुक की मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) शेरिल सैंडबर्ग ने फेसबुक में अपने 3.1 करोड़ डॉलर मूल्य के शेयर दान में देने की घोषणा की है.

Advertisement
X
फेसबुक की मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) शेरिल सैंडबर्ग
फेसबुक की मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) शेरिल सैंडबर्ग

Advertisement

फेसबुक की मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) शेरिल सैंडबर्ग ने फेसबुक में अपने 3.1 करोड़ डॉलर मूल्य के शेयर दान में देने की घोषणा की है. इससे पहले कंपनी के प्रमुख मार्क जकरबर्ग ने अपने 99 प्रतिशत शेयर दान में देने की घोषणा की थी.

अमेरिका के प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग के दस्तावेज के मुताबिक 46 वर्षीय सैंडबर्ग ने फेसबुक के 2,90,000 शेयर विभिन्न संस्थाओं को दान में देने की घोषणा की जिनका बाजार मूल्य 3.1 करोड़ डॉलर है.

सिलिकानवैली डॉट कॉम ने कहा कि ये शेयर अब शेरिल सैंडबर्ग फिलेंथ्रॉपी फंड में होंगे. ज्यादातर राशि उन्हीं मुद्दों के समर्थन में जाएगी जिनसे वह पहले से जुड़ी रही हैं. उन्होंने लीनइन जैसे महिला सशक्तिकरण समूहों को दान किया है ताकि कार्यस्थल पर महिलाओं को मदद की जा सके. सैंडबर्ग ने गरीबी उन्मूलन प्रयासों और शैक्षणिक संस्थाओं को भी मदद करने की योजना बनाई है.

Advertisement
Advertisement