फेसबुक की सीओओ शेरिल सैंडबर्ग जुलाई में भारत के दौरे पर आएंगी. यह पहला मौका होगा कि न्यू मीडिया की इस कंपनी का कोई बड़ा अधिकारी यहां आएगा. देश में बिजनेस फ्रेंडली सरकार के आने के बाद से कई विदेशी कंपनियों के सीईओ वगैरह भारत आने को उत्सुक हैं. यह खबर एक आर्थिक समाचार पत्र ने दी है.
पत्र के अनुसार शेरिल भारत में मीडिया से मिलेंगी लेकिन कंपनी के अधिकारियों ने उनके दौरे का पूरा विवरण देने से इनकार कर दिया है. समझा जाता है कि वह नई सरकार के नुमाइंदों से भी मिलेंगी. वह प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मिलना चाहती हैं लेकिन देखना यह है कि उनकी यह इच्छा पूरी हो पाती है कि नहीं. पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान सोशल मीडिया का बहुत ही प्रभावशाली ढंग से इंस्तेमाल किया और उसकी लोकप्रियता बढ़ा दी.
फेसबुक के अधिकारी शेरिल के भारत दौरे के बारे में विस्तार से बताना नहीं चाहते हैं और वे यह भी नहीं बता रहे हैं कि वह कितने दिनों तक भारत में रहेंगी.
फेसबुक के भारत में 10 करोड़ यूजर हैं. दुनिया में अमेरिका के बाद फेसबुक के सबसे ज्यादा यूजर भारत में हैं. कंपनी यहां अपने बिजनेस का विस्तार करना चाहती है. भारत में कंपनी ने 2008 में काम शुरू किया था और उस समय उसे सिर्फ 80 लाख यूजर हैं. छह वर्षों में यह तादाद कई गुना बढ़ चुकी है.
रिसर्च फर्म कॉमस्कोर के मुताबिक भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की तादाद 8 करोड़ 20 लाख है. इनमें मोबाइल फोन से इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले नहीं हैं. इसमें से 85 प्रतिशत सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं.
फेसबुक इस्तेमाल करने वालों में 84 प्रतिशत स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. इनमें से ज्यादातर टायर 2 और 3 शहरों से हैं. इसलिए मार्केटिंग करने वालों के लिए यह आकर्षक मंच है.
शेरिल ने ही भारत में गूगल और फेसबुक की स्थापना की थी. उन्होंने ही इन दोनों के ऑफिस यहां खुलवाए थे और उन्हें भारत के बारे में काफी जानकारी है.