scorecardresearch
 

फेसबुक ने भारत में स्थापित की लघु एवं मध्यम उपक्रम परिषद

सोशल मीडिया की जानी मानी कंपनी फेसबुक ने छोटे कारोबार को देश में बढ़ावा देने के लिए लघु एवं मध्यम उपक्रम परिषद का गठन किया है. इससे छोटे उद्यमों को जानकारी साझा करने में मदद मिलेगी.

Advertisement
X
सोशल मीडिया की जानी मानी कंपनी फेसबुक
सोशल मीडिया की जानी मानी कंपनी फेसबुक

Advertisement

सोशल मीडिया क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फेसबुक ने एक लघु एवं मध्यम उपक्रम परिषद का गठन किया है ताकि विभिन्न उद्योगों के छोटे उद्यमों को जानकारी साझा करने और अपने उपक्रम को बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी का फायदा उठाने में मदद की जा सके.

पहली परिषद अमेरिका में बनी
भारत के 20 लाख भारतीय लघु एवं मध्यम कारोबार (एसएमपी) फेसबुक के मंच पर हैं. वैश्विक स्तर पर यह फेसबुक द्वारा गठित दूसरी लघु एवं मध्यम उपक्रम (एसएमई) परिषद है. पहली परिषद अमेरिका में बनी थी. 4.5 करोड़ छोटे कारोबार ग्राहकों से जुड़ने के लिए फेसबुक पेज का सक्रियता से उपयोग करते हैं. फेसबुक इंडिया की प्रबंध निदेशक कीर्तिगा रेड्डी ने कहा छोटे कारोबार भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं.

लोगों को जोड़ने में मदद करती साइट
किराने की दुकान से लेकर रेस्त्रां और ऑनलाइन कई साइट तक ये कारोबार आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देते हैं, रोजगार पैदा करते हैं और देश भर में लोगों के जीवन को समृद्ध करते हैं. उन्होंने कहा कि फेसबुक लोगों को जोड़ने में मदद करने पर केंद्रित है जिसमें उन्हें इंटरनेट पहुंच मुहैया कराना और कारोबार को बढ़ाने में मदद करना शामिल है.

Advertisement

FB से जुड़े हैं 20 लाख से अधिक छोटे कारोबार
फेसबुक की मुख्य परिचालन अधिकारी शेरिल सैंडबर्ग ने कहा, छोटे कारोबार के बारे में छोटा कुछ भी नहीं है विशेष तौर पर भारत में जो विश्व की सबसे महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है. छोटे एवं मध्यम उपक्रम भारत के 40 प्रतिशत निर्यात का परिचालन करते हैं. उन्होंने कहा भारत में फेसबुक पेज के साथ 20 लाख से अधिक छोटे कारोबार जुड़े हैं. हम वैश्विक स्तर पर ग्राहकों को जोड़कर इनकी और हर कारोबार की मदद करना चाहते हैं.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement