scorecardresearch
 

फेसबुक का तिमाही मुनाफा 9 फीसदी घटा

फेसबुक ने गुरुवार को अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करते हुए बताया कि जून में खत्म हुई तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू उम्मीद से बेहतर रहा हालांकि उसके मुनाफे में 9 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. कंपनी के मुताबिक यह गिरावट मोबाइल रेवेन्यू बढ़ाने की कोशिशों के चलते हुआ है.

Advertisement
X
फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग
फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग

फेसबुक ने गुरुवार को अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करते हुए बताया कि जून में खत्म हुई तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू उम्मीद से बेहतर रहा हालांकि उसके मुनाफे में 9 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. कंपनी के मुताबिक यह गिरावट मोबाइल रेवेन्यू बढ़ाने की कोशिशों के चलते हुआ है.

Advertisement

फेसबुक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शेरिल सैंडबर्ग ने नतीजों की घोषणा के बाद बताया कि साल 2015 के दौरान कंपनी के खर्चों में 55 से 60 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिलेगी. गौरतलब है कि कंपनी यह खर्च मोबाइल एप्लीकेशन और फ्यूचरिस्टिक प्लेटफॉर्म पर रिसर्च के लिए कर रही है.

नतीजों के साथ ही कंपनी ने घोषणा की कि हाल में शुरू हुए फेसबुक मैसेजिंग सर्विस, मैसेंजेर के दुनियाभर में 700 मिलियन यूजर है और 1 बिलियन से ज्यादा लोग इसे एन्ड्रॉएड और गूगल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर डाउनलोड कर चुके हैं. इसके अलावा फेसबुक बहुत जल्दी अपने फोटो शेयरिंग एप्प इंस्टाग्राम पर एडवर्टाइजिंग का खांका लेकर आ रही है. फेसबुक ने इंस्टाग्राम एडवर्टाइजिंग को ब्राजील, जर्मनी और जापान के बाजार में दूसरी तिमाही के दौरान लांच कर दिया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement