सोशल मीडिया की दुनिया में हर रोज नए बदलाव हो रहे हैं, नई-नई चीजें और विशेषताएं जुड़ती जा रही हैं. फेसबुक इसका बहुत बड़ा उदाहरण है. उसमें अब एक और दिलचस्प विशेषता जुड़ने जा रही है.
अब फेसबुक पर किए गए आपके पोस्ट एक खास समय के बाद खुद-ब-खुद गायब हो जाएंगे. इसके लिए बस आपको टाइम सेट करना है. यह टाइम एक घंटे से लाकर सात दिन हो सकता है. यानी आपने जो वक्त तय किया वह पूरा होते ही आपका लिखा पोस्ट वहां से गायब हो जाएगा.
फेसबुक ने पुष्टि की है कि वह इस तरह का एक नया फीचर ला रहा है. उसके एक प्रवक्ता ने बताया कि हम फेसबुक पर एक छोटा सा काम कर रहे हैं. अभी इसका पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है. इसके तहत आईफोन के उपभोक्ताओं को यह आजादी रहेगी कि वे अपने पोस्ट डिलीट करने का समय पहले से तय कर लें.
फिलहाल यह अभी प्रयोग के तौर पर हो रहा है लेकिन जल्दी ही यह फेसबुक का खास फीचर हो जाएगा.