आपकी फेसबुक वॉल पर दिखने वाला कोई पोस्ट आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है. कोई पोस्ट यदि आपसे किसी तरह की इमोश्नल अपील करता है तो सतर्क हो जाइए. इस इमोश्नल अपील के पीछे पोस्ट करने वाले की साजिश आपके बैंक अकाउंट तक पहुंचने की हो सकती है.
लिहाजा, इमोशन पर कंट्रोल कीजिए क्योंकि मामला आपके बैंक अकाउंट और फेसबुक अकाउंट का है.
फेसबुक वॉल पर किसी पोस्ट को लाइक, शेयर और क्लिक करने से पहले जान लें ये बाते:
1. ऐसे अपील वाले फेसबुक पोस्ट दरअसल किसी साजिश के तहत किया जाता है.
2. आपको अपने किसी फ्रेंड से शेयर किया हुआ पोस्ट मिल सकता है जिसमें किसी बच्चे या युवा को किसी गंभीर बिमारी से ग्रस्त बताया जा रहा होगा.
3. पोस्ट के जरिए आपसे उक्त पोस्ट को शेयर करने और कमेंट करने के लिए अपील भी की जा सकती है.
4. सभी अपील वाले पोस्ट जरूरी नहीं कि किसी साजिश का नतीजा हों. आपका कोई फ्रेड वाकई मदद की गुहार लगाने के लिए कभी पोस्ट कर सकता है.
5. साजिश के तहत किए जा रहे पोस्ट आपके कंप्यूटर को हैक कर सकते हैं. इससे आपका पर्सनल डेटा खतरे में पड़ सकता है.
6. इस डेटा में आपका बैंक अकाउंट डीटेल्स भी शामिल है. आप जिस कंप्यूटर से इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा ले रहे हैं उसे फेसबुक का ऐसा पोस्ट चुरा सकता है.
7. लिहाजा, ऐसे अपील करने वाले इमोश्नल पोस्ट से बचें क्योंकि एक बार डोनेट करने के बाद यह आपके बैंक खाते के डीटेल्स का गलत इस्तेमाल कर सकता है.
8. इस हैकिंग का शिकार हुए तो आपके बैंक में बैलेंस हो सकता है या शून्य भी हो सकता है.
9. ऐसे पोस्ट आपसे किसी बच्चे या युवा के इलाज के लिए पैसे मांग सकते हैं. आम तौर पर कैंसर जैसी बिमारी का हवाला देकर लोगों को शिकार बनाया जाता है.
10. ऐसे फेसबुक पोस्ट दावा करते हैं कि शेयर, लाइक और कमेंट की संख्या देखकर फेसबुक कंपनी इलाज के लिए रकम देगी.
11. ऐसे पोस्ट कमेंट में 'Amen' लिखने की अपील करते हैं.