scorecardresearch
 

फेसबुक जल्द लाएगी 'फेसबुक एट वर्क' वेबसाइट, प्रोफेशन्लस को जोड़ने की कोशिश

दोस्तों के बीच लोकप्रिय फेसबुक अब दफ्तरों में काम करने वाले प्रोफेशन्लस के बीच भी लोकप्रिय होगी. फेसबुक जल्द ही LinkedIn जैसी दूसरी साइट्स को टक्कर देने के लिए फेसबुक का ऑफिस वर्जन पेश करने का जा रही है. इस ऑफिस साइट के जरिए फेसबुक अपनी पैठ दफ्तरों में काम करने वाले लोगों के बीच बनाने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

दोस्तों के बीच लोकप्रिय फेसबुक अब दफ्तरों में काम करने वाले प्रोफेशन्लस के बीच भी लोकप्रिय होगी. फेसबुक जल्द ही LinkedIn जैसी दूसरी साइट्स को टक्कर देने के लिए फेसबुक का ऑफिस वर्जन पेश करने का जा रही है. इस ऑफिस साइट के जरिए फेसबुक अपनी पैठ दफ्तरों में काम करने वाले लोगों के बीच बनाने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement

'द फाइनेंशियल टाइम्स' की खबर के मुताबिक, फेसबुक सीक्रेट तरीके से 'फेसबुक एट वर्क' वेबसाइट पर काम कर रही है. यह वेबसाइट सहकर्मियों से चैटिंग करने की सुविधा भी देगी. इसके साथ ही प्रोफेशन्ल कॉन्टेक्स और दस्तावेजों पर इस वेबसाइट के जरिए काम किया जा सकेगा. फेसबुक ने पिछले महीने ही करीब 4500 करोड़ रुपये तिमाही मुनाफा कमाया है.

फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने अपनी विस्तार नीति के बारे में कहा कि हम भविष्य में निवेश बढ़ाने की ओर काम कर रहे हैं, जिसमें हमारी कोशिश रहेगी कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ सकें.

Advertisement
Advertisement