खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री के वी थॉमस ने कहा कि जिंस वायदा बाजार के समुचित विकसित को और प्रोत्साहित करने के लिए प्रस्तावित विधेयक संसद के आगामी बजट सत्र में पारित हो सकता है.
जिंस वायदा बाजार पर एसोचेम के एक आयोजन को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा, 'मेरा मानना है कि वायदा अनुबंध विनियमन कानून (एफसीआरए) विधेयक संसद के आगामी सत्र में पारित किया जा सकता है.'
उन्होंने कहा, 'वायदा कारोबार के बारे में आशंकायें हैं कि इसके कारण जिंसों की कीमतों में तेजी आ रही है. लेकिन कई अध्ययनों ने संकेत दिये हैं कि इस बात को प्रमाणित करने का कोई साक्ष्य नहीं है.'
फसीआरए संशोधन विधेयक, 2010 का उद्देश्य कई अन्य बातों के अलावा वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) को वित्तीय स्वायत्ता देना और संस्थागत निवेशकों को बाजार में कारोबार करने की सहुलियत प्रदान करना है.