scorecardresearch
 

ऑटो सेक्‍टर को फेस्टिव सीजन का मामूली फायदा, अक्‍टूबर में दूर हुई सुस्‍ती

लंबे समय से सुस्‍ती झेल रहे ऑटो इंडस्‍ट्री को फेस्टिव सीजन का मामूली फायदा मिला है. सियाम के ताजा आंकड़े बताते हैं कि अक्‍टूबर में पैसेंजर व्‍हीकल्‍स की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है.

Advertisement
X
फेस्टिव सीजन में दूर हुई सुस्‍ती
फेस्टिव सीजन में दूर हुई सुस्‍ती

Advertisement

  • अक्‍टूबर में पैसेंजर व्‍हीकल्‍स की बिक्री बढ़कर 2,85,027 वाहन रही
  • घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 6.34% घटकर 1,73,649 कार रही

कई महीनों से सुस्‍ती झेल रही ऑटो इंडस्‍ट्री को फेस्टिव सीजन में थोड़ी राहत मिली है. दरअसल, बीते अक्‍टूबर महीने में पैसेंजर व्‍हीकल्‍स यानी यात्री वाहनों की बिक्री में इजाफा हुआ है. इस माह में पैसेंजर व्‍हीकल्‍स की बिक्री 0.28 फीसदी बढ़कर 2,85,027 वाहन पर पहुंच गई. एक साल पहले इसी माह में घरेलू बाजार में ऐसे वाहनों की बिक्री 2,84,223 इकाई रही थी.

हालांकि फेस्टिव सीजन के लिहाज से यह बढ़ोतरी मामूली है. बता दें कि अक्‍टूबर में दशहरा, धनतेरस और दिवाली का त्‍योहार होता है. इस मौके पर कार खरीदना शुभ माना जाता है. यही वजह है कि हर साल ऑटो इंडस्‍ट्री को फेस्टिव सीजन से उम्‍मीद रहती है.

क्‍या कहते हैं आंकड़े

Advertisement

भारतीय आटोमोबाइल विनिर्माता सोसायटी (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 6.34 फीसदी घटकर 1,73,649 कार रही. इससे एक साल पहले अक्टूबर 2018 में यह 1,85,000 इकाई रही थी. वहीं अक्‍टूबर में मोटरसाइकिलों की बिक्री एक साल पहले इसी माह के मुकाबले 15.88 फीसदी घटकर 11,16,970 इकाई रही. पिछले साल अक्टूबर में 13,27,758 मोटरसाइकिलें बेची गईं. सियाम के उपलब्ध आंकड़ों की मानें तो अक्टूबर में दुपहिया वाहनों की बिक्री भी 14.43 फीसदी घटकर 17,57,264 इकाई रही जो कि एक साल पहले इसी माह में 20,53,497 इकाई रही थी.

कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री भी इस दौरान 23.31 फीसदी घटकर 66,773 इकाई रह गई. सियाम के मुताबिक अक्टूबर माह में यूटिलिटी वाहनों, यात्री वाहनों और क्वाड्रीसाइकिल के बिक्री आंकड़ों को छोड़कर अन्य सभी वाहन श्रेणियों में बिक्री में गिरावट रही है. सभी श्रेणी के वाहनों की बिक्री की यदि बात की जाये तो अक्टूबर 2018 में वाहन बिक्री 12.76 फीसदी घटकर 21,76,136 इकाई रह गई। एक साल पहले इसी अवधि में यह 24,94,345 इकाई रही थी.

Advertisement
Advertisement