scorecardresearch
 

IT रिटर्न भरने का आज आखिरी दिन, आयकर विभाग नहीं बढ़ाएगा डेडलाइन

आयकर विभाग ने एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है. इसे बढ़ाने का प्रस्ताव नहीं है. विभाग के पास इलैक्ट्रॉनिक रूप में पहले ही दो करोड़ से ज्यादा रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं. विभाग ने टैक्स पेयर्स से समय पर रिटर्न दाखिल करने की अपील की है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

वित्त वर्ष 2016-17 का आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए सोमवार को आखिरी दिन है और इसमें किसी तरह की ढील देने का कोई प्रस्ताव नहीं है.

आयकर विभाग ने एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है. इसे बढ़ाने का प्रस्ताव नहीं है. विभाग के पास इलैक्ट्रॉनिक रूप में पहले ही दो करोड़ से ज्यादा रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं. विभाग ने टैक्स पेयर्स से समय पर रिटर्न दाखिल करने की अपील की है.

ई-फाइलिंग की वेबसाइट पर कुछ समस्याएं आने के बारे में अधिकारी ने कहा कि विभाग की इस वेबसाइट पर कोई बड़ी गड़बड़ नहीं देखी गई है, सिर्फ कुछ समय के लिए इस पर रखरखाव के चलते व्यवधान देखा गया था.

आयकर रिर्टन के लिए ये दस्तावेज जरूरी

नौकरीपेशा लोगों के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरते समय आम तौर पर फॉर्म-16, बैंक खातों पर मिलने वाला ब्याज और टीडीएस सर्टिफिकेट के अलावा सभी कटौतियों का ब्योरा अपने साथ रखना बेहद जरूरी है. वहीं अगर आपने ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान नौकरी बदली है, तो आपको पिछले और मौजूदा नियोक्ता से फॉर्म 16 लेने की जरूरत होगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement