scorecardresearch
 

मायावती की राह पर अरुण जेटली!

केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने गुरुवार को लोकसभा में 2014-15 का जो बजट किया. बजट पेश करने के दौरान वित्तमंत्री एक जगह बीएसपी की नेता मायावती की राह पर चलते दिखे.

Advertisement
X
वित्तमंत्री अरुण जेटली
वित्तमंत्री अरुण जेटली

केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने गुरुवार को लोकसभा में 2014-15 का जो बजट किया. बजट पेश करने के दौरान वित्तमंत्री एक जगह बीएसपी की नेता मायावती की राह पर चलते दिखे.

Advertisement

नरेन्द्र मोदी की प्रिय योजना सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा बनाने के लिए जेटली ने खजाने का मुंह खोल दिया है. उन्होंने इसके लिए बजट में 200 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की है. इस राशि का इस्तेमाल गुजरात में सरदार पटेल की प्रतिमा बनाने के लिए किया जाएगा. यह राशि गुजरात सरकार को दी जाएगी जो इसे प्रतिमा निर्माण पर खर्च करेगी.

ध्यान रहे कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्मारक बनवाने और प्रतिमा लगवाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए. वह मामला अदालत तक जा पहुंचा था.

सरदार पटेल की 183 मीटर ऊंची प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊंची होगी और यह भरूच जिले में नर्मदा तट पर बनाई जाएगी. समझा जाता है कि इस पर लगभग 2,053 करोड़ रुपए का खर्च आएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement