नए फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन ही ऐतिहासिक बढ़त हासिल करने के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की एक बार फिर शानदार शुरुआत हुई. मंगलवार को सेंसेक्स बढ़त के साथ 38,861 के स्तर पर खुला. जबकि निफ्टी की शुरुआत 11,711 के स्तर पर हुई. कुछ मिनट बाद सेंसेक्स की बढ़त 38 हजार 900 के आंकड़े को पार कर गया.
बता दें कि सोमवार को सेंसेक्स ने रिकॉर्ड बढ़त हासिल की और यह कारोबार के दौरान करीब 400 अंक तेजी के साथ 39,115.57 के उच्च स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, बाद में सेंसेक्स 198.96 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 38,871.87 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 31.70 अंक या 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 11,655.60 अंक पर बंद हुआ.
मंगलवार के शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़त भारती एयरटेल में दर्ज की गई. भारती एयरटेल के शेयर करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार करते दिखे जबकि टाटा मोटर्स, हीरोकॉर्प और पावर ग्रिड के शेयर भी 1 फीसदी के स्तर को पार कर गए. वहीं टाटा स्टील, वेदांता और एचसीएल के शेयर में करीब 2 फीसदी तक की गिरावट आई है.
आरआईएल का मार्केट कैप 9 लाख करोड़ रुपये के करीब
रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) का मार्केट कैप 9 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया. सोमवार को बीएसई में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 18,083.94 करोड़ रुपये बढ़कर 8,82,060.94 करोड़ रुपये पर आ गया. इसी तरह कंपनी का मार्केट कैप 9 लाख करोड़ रुपये से केवल 17,939.06 करोड़ रुपये कम है.
मार्केट कैप के मामले में आरआईएलके बाद पांच शीर्ष कंपनियों क्रमश: टीसीएस (7,62,221.91 करोड़ रुपये), एचडीएफसी बैंक (6,29,097.44 करोड़ रुपये), एचयूएल (3,65,835.04 करोड़ रुपये) और आईटीसी (3,64,449.12 करोड़ रुपये) का स्थान है. आरआईएल पिछले साल 8 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी थी.