भारत में पहली बार अब कोई भी स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के बारे में मुफ्त में जानकारी हासिल कर सकता है. इस सेवा की खास बात यह है कि अब आप कभी भी स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित जानकारी जैसे मेडिकल टेस्ट, दवा आदि के बारे में मुफ्त में जानकारी हासिल कर सकते हैं. यही नहीं इस सेवा में इस बात का भी ख्याल रखा गया है कि आपको सस्ती से सस्ती सेवा उपलब्ध हो और इसके लिए डिस्काउंट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं.
भारत के सबसे बड़े हेल्थकेयर नेटवर्क ऑक्सी ने देशभर के 1 लाख से ज्यादा सेंटरों के साथ गठजोड़ किया है. यह सेवा देशभर के लगभग सभी छोटे-बड़े शहरों में आम लोगों के लिए मुफ्त में उपलब्ध होगी. कहा जा सकता है कि ऑक्सी के इस कदम से अब स्वास्थ्य सेवाएं पारदर्शी और अफोर्डेबल हो जाएंगी. ऑक्सी की वेबसाइट और 24 घंटे उपलब्ध कस्टमर केयर पर आम लोग सेवाओं के बारे में जानकारी लेने के साथ ही उनकी फीस की तुलना कर सकते हैं. यही नहीं उपभोक्ता इस प्लेटफॉर्म पर डिस्काउंट का फायदा लेने के साथ ही सेवाओं पर प्रतिक्रिया भी दे सकते हैं.
आजादी के इतने सालों के बाद भी भारत में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत दयनीय है. लेकिन अब वक्त बदल रहा है. ऑक्सी की इन मुफ्त सेवाओं का लुत्फ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को www.oxxy.in पर लॉगइन करना होगा या 24 घंटे की नेशनल हेल्पलाइन नंबर 9999-000-102 पर कॉल करना होगा.
जहां लगभग सभी इंश्योरेंस कंपनियां क्लेम के लिए कम से कम 24 घंटे अस्पताल में भर्ती होने की शर्त रखती हैं, वहीं ऑक्सी छोटे से छोट टेस्ट और सेवा के लिए भी तुरंत सुविधा मुहैया कराता है. ऑक्सी अनइंश्योर्ड से लेकर अंडरइंश्योर्ड और पूरी तरह से इंश्योर्ड सभी को कवर करता है.