फ्लिपकार्ट समूह ने भारत में वॉलमार्ट के थोक कारोबार को खरीद लिया है और अब Flipkart Wholesale के नाम से खुद इस कारोबार में उतर गया है. कंपनी ने वॉलमार्ट इंडिया की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है.
गौरतलब है कि फ्लिपकार्ट में बड़ा हिस्सा (77 फीसदी) अमेरिका के वॉलमार्ट ग्रुप ही है. इस तरह यह कहा जाता है कि वॉलमार्ट ने अपने थोक कारोबार को अलग रखने की जगह उसे फ्लिपकार्ट से ही जोड़ दिया है.
इसे भी पढ़ें: फेसबुक से रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स को मिले 43,574 करोड़ रुपये, 9.99 फीसदी हिस्सेदारी का है सौदा
खुदरा कारोबार को मिलेगी मदद
वॉलमार्ट इंडिया के द्वारा भारत में 'बेस्ट प्राइस' के नाम से कैश ऐंड कैरी थोक कारोबार चलाया जाता है. Flipkart इस खरीद से अपनी बिजनेस टु बिजनेस सेवा को मजबूत करना चाहती है और खुदरा किराना में भी बदलाव की तैयारी कर रही है जहां रिलायंस जियोमार्ट एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है.
फ्लिपकार्ट के वरिष्ठ एग्जीक्यूटिव आदर्श मेनन को फ्लिपकार्ट होलसेल का प्रमुख बनाया गया है, जबकि वॉलमार्ट इंडिया के सीईओ समीर अग्रवाल को कहीं और लगाया जाएगा. वॉलमार्ट इंडिया के पास देशभर में 28 बेस्ट प्राइस स्टोर हैं और इससे करीब 15 लाख कारोबारी जुड़े हैं.
क्या कहा वॉलमार्ट ने
कंपनी ने एक बयान में कहा, 'फ्लिपकार्ट होलसेल की लॉन्चिंग से प्रतिभाओं, मजबूत टेक्नोलॉजी आधार, वस्तु व्यापार की विशेषज्ञता और लॉजिस्टिक ढांचे का बेहतर इस्तेमाल हो सकेगा और इसे किराना कारोबारियों तथा एमएसएमई को तरक्की मिल सकेगी.'
वॉलमार्ट इंटरनेशनल के प्रेसिडेंट और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर जुडिथ मैकेना ने कहा, 'यह एक बड़ा कदम है क्योंकि वॉलमार्ट इंडिया के कैश ऐंड कैरी की विरासत और फ्लिपकार्ट के इनोवेशन की संस्कृति का मिलन हो रहा है. एक-दूसरे की ताकत और विशेषता का इस्तेमाल कर यह संयुक्त टीम नए मुकाम हासिल करेगी.'
इसे भी पढ़ें: चमत्कारिक है पतंजलि की सफलता की कहानी, 8 हजार करोड़ से ज्यादा का कारोबार
हाल में फ्लिपकार्ट ने ऐलान किया था कि वह वॉलमार्ट के नेतृत्व वाले निवेशकों से 1.2 अरब डॉलर का फंड जुटाएगी. अब कंपनी का वैल्युएशन करीब 24.9 अरब डॉलर हो गया है. मई 2018 में फ्लिपकार्ट में वॉलमार्ट ने 77 फीसदी हिस्सेदारी 16 अरब डॉलर में खरीदी थी. तब फ्लिपकार्ट का वैल्यूएशन 21 अरब डॉलर का था. कंपनी ने हाल में ही अरविंद फैशन लिमिटेड की सहयोगी कंपनी अरविंद यूथ ब्रांड्स को 260 करोड़ रुपये में खरीदा है.
(www.businesstoday.in के इनपुट पर आधारित)