scorecardresearch
 

Flipkart पर सोमवार को 1 अरब हिट, 6 अरब 10 करोड़ रुपये का सामान बिका

देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन ई-रिटेल कंपनी Flipkart ने सोमवार को कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी ने दिन शुरू होते ही कई उत्पादों पर भारी छूट की पेशकश की थी, जिसका लाभ उठाने के लिए वेबसाइट पर ग्राहक ऐसे उमड़े कि दिनभर में कई बार वेबसाइट क्रैश हो गई. इस दौरान वेबसाइट को एक अरब हिट्स मिले, जबकि 615 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बिक्री भी हुई.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन ई-रिटेल कंपनी Flipkart ने सोमवार को कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी ने दिन शुरू होते ही कई उत्पादों पर भारी छूट की पेशकश की थी, जिसका लाभ उठाने के लिए वेबसाइट पर ग्राहक ऐसे उमड़े कि दिनभर में कई बार वेबसाइट क्रैश हो गई. इस दौरान वेबसाइट को एक अरब हिट्स मिले, जबकि 615 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बिक्री भी हुई.

Advertisement

बेंगलुरु की इस ऑनलाइन रिटेल कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा, 'हमारी वेबसाइट को सोमवार को एक अरब हिट मिले और हमने 24 घंटे में 10 करोड़ डॉलर (615 करोड़ रुपये) बिक्री का लक्ष्य सिर्फ 10 घंटे में हासिल कर लिया.' छूट का ऑफर शुरू होने के कुछ ही घंटे के भीतर बड़ी संख्या में लोगों द्वारा वेबसाइट खोलने के कारण वेबसाइट दोपहर के वक्त क्रैश हो गई थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर कंपनी के खिलाफ काफी शिकायतें भी आने लगी.

कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, 'एक आंतरिक सर्वर की समस्या पैदा हो गई थी, जिसकी वजह से ट्रैफिक बढ़ने कारण कुछ समय के लिए ऑनलाइन ऑर्डर हासिल करने में दिक्कत आ गई थी. इस समस्या को दूर कर लिया गया है और ट्रैफिक क्षमता बढ़ा दी गई है. अब वेबसाइट को खोला जा सकता है.'

Advertisement

छह अक्‍टूबर है खास
सोमवार छह अक्टूबर का दिन कंपनी के लिए विशेष मायने रखता है. छह अक्टूबर यानी 6-10 का संबंध 610 से है. दरअसल, इसी संख्या के मकान में 2007 में फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने देश की सबसे पहली ई-कॉमर्स कंपनी की शुरुआत की थी. बंसल बंधुओं ने एक बयान में कहा, 'यह हमारे लिए अभूतपूर्व दिन है. यह देश में हमारी अब तक की सबसे बड़ी बिक्री है. हम सुबह 8 बजे से ही ग्राहकों से मिल रही प्रतिक्रिया से उत्साहित हैं.'

गौरतलब है कि कंपनी ने प्रमुख समाचारपत्रों में छूट के विज्ञापन दिए थे. इसके कारण ग्राहक वेबसाइट पर सामान खरीदने के लिए टूट पड़े. कंपनी ने कहा, 'हमने भारतीय ई-कॉमर्स क्षेत्र में एक इतिहास रच दिया है.' फ्लिपकार्ट किताबें, इलेक्ट्रॉनिक्स और लाइफस्‍टाइल जैसी 70 श्रेणियों में 1.5 करोड़ उत्पाद बेचती है और देश के 50 शहरों में एक दिन के अंतर से आपूर्ति और 13 शहरों में उसी दिन आपूर्ति की गारंटी देती है.

कंपनी के मुताबिक, उसके 2.2 करोड़ रजिस्‍टर्ड यूजर हैं और हर रोज 40 करोड़ लोग वेबसाइट खोलते हैं. कंपनी ने ग्राहकों को समय पर सामानों की आपूर्ति करने के लिए 10 हजार फील्ड कर्मचारी तैनात किए हुए हैं.

Advertisement
Advertisement