scorecardresearch
 

सितंबर से सिर्फ App पर होगी Flipkart

देश की प्रमुख ऑनलाइन रिटेल कंपनी फ्लिपकार्ट सितंबर से सिर्फ और सिर्फ मोबाइल App के जरिए ही अपना करोबार करेगी. कंपनी ने पिछले साल ऑनलाइन फैशन पोर्टल मिंत्रा को खरीदा था, जिसके दो महीने बाद ही मिंत्रा को भी मोबाइल App बेस्ड करोबार में बदल दिया गया था. फ्लिपकार्ट ने एक बयान में कहा, 'भारत धीरे-धीरे केवल मोबाइल आधारित देश की तरफ बढ़ रहा है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

देश की प्रमुख ऑनलाइन रिटेल कंपनी फ्लिपकार्ट सितंबर से सिर्फ और सिर्फ मोबाइल App के जरिए ही अपना करोबार करेगी. कंपनी ने पिछले साल ऑनलाइन फैशन पोर्टल मिंत्रा को खरीदा था, जिसके दो महीने बाद ही मिंत्रा को भी मोबाइल App बेस्ड करोबार में बदल दिया गया था. फ्लिपकार्ट ने एक बयान में कहा, 'भारत धीरे-धीरे केवल मोबाइल आधारित देश की तरफ बढ़ रहा है.

Advertisement

कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक, फ्लिपकार्ट के मुख्य उत्पाद अधिकारी पुनीत सोनी ने हाल ही कर्मचारियों को यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि सितंबर से फ्लिपकार्ट केवल मोबाइल App पर ही होगी. कंपनी अपने यूजर्स को App पर बेस्ट ऑप्शन देने और दूसरे अन्य पहलुओं पर काम कर रही है.

बताया जाता है कि फ्लिपकार्ट पर 70-75 फीसदी ट्रैफिक पहले ही मोबाइल App से आ रहा है. कंपनी का कहना है, 'हम अपनी सेवा में लगातार प्रयोग कर रहे हैं ताकि App के जरिए ग्राहकों को शॉपिंग का बेहतर अनुभव दे सकें. फिलहाल हम अपने ग्राहकों को खरीदारी के लिए डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों विकल्प उपलब्ध करा रहे हैं.’

Advertisement
Advertisement