टाइगरएयर ने सिंगापुर की आजादी की स्वर्ण जयंती और भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए पांच भारतीय शहरों से सिंगापुर के लिए उड़ानों पर सीमित अवधि के लिए किराए मंगलवार को आधे कर दिए.
विमानन कंपनी ने इस दोहरे मौके पर सिंगापुर पर्यटन बोर्ड (एसटीबी) के साथ गठबंधन करने की भी घोषणा की. टाइगरएयर में सिंगापुर एयरलाइंस का मेजॉरिटी स्टेक है. विमानन कंपनी ने कहा कि टाइगरएयर चेन्नई से सिंगापुर के लिए 3,799 रुपये के शुरुआती किराए की पेशकश करती है जिसमें सभी शुल्क शामिल हैं.
वहीं बंगलुरु से सिंगापुर के लिए 5,499 रुपये के किराए की पेशकश की है. चेन्नई, बेंगलूरू, हैदराबाद, कोच्चि व त्रिची से सिंगापुर की यात्रा करने वाले यात्री 7 जुलाई से 15 जुलाई तक टिकटों की बुकिंग करा सकते हैं और 4 अगस्त से 6 नवंबर के बीच यात्रा कर सकते हैं.